बलौदा बाजार

बलौदाबाजार पहुंचा हाथी दल
24-May-2025 7:46 PM
बलौदाबाजार पहुंचा हाथी दल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 मई। एक साथ 28 हाथियों का बड़ा झुंड बलौदाबाजार पहुंचा है, इससे गांवों में दहशत का माहौल है। वन विभाग इस झुंड पर लगातार नजर रखे हुई है।

बलौदाबाजार वन मंडल के अर्जुनी परिक्षेत्र में 28 हाथियों का दल पहुंच गया है। इससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार, 27 हाथी एक साथ घूम रहे हैं, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। जबकि, एक हाथी झुंड से अलग होकर दूसरे क्षेत्र में चला गया है। वन विभाग की टीम लगातार इन हाथियों पर निगरानी रख रही है और मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क कर रही है।

वन विभाग अलर्ट 

बिलाईगढ़ की तरफ से 27 हाथियों का दल अर्जुनी परिक्षेत्र में आया है, जो वर्तमान में कंपार्टमेंट नंबर 370 में प्रवेश कर चुका है। वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अमले को अलर्ट मोड में रखा है। आसपास के गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है, जिससे किसी प्रकार के नुकसान को रोका जा सके। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह झुंड ओडिशा की ओर से भोजन और पानी की तलाश में यहां पहुंचा है और अब मानव बस्तियों की ओर बढ़ रहा है।

ग्रामीणों को किया जा रहा सतर्क

बलौदाबाजार में आए हाथियों के दल को लेकर वन विभाग लगातार एक्शन में है और इनपर निगरानी रखे हुए हैं। वन विभाग की ओर से हाथी मित्र दलों को सक्रिय कर दिया गया है, जो लगातार निगरानी कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को मुनादी के माध्यम से सतर्क किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट