बलौदा बाजार

वन क्षेत्र में बेजा कब्जा, जेसीबी जब्त
22-May-2025 10:27 PM
वन क्षेत्र में बेजा कब्जा, जेसीबी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 मई। वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर खेत बना रहे जेसीबी क़ो बुधवार क़ो जब्त किया गया।

उपवन मंडल अधिकारी अनिल वर्मा,प्रशिक्षु एसीएफ गजेंद्र वर्मा एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत साहू के नेतृत्व में वन एवं वन्यप्राणियों के सुरक्षा हेतु वन गश्त किया जा रहा था। वन गश्त के दौरान परिसर नवागांव के आरक्षित वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 247 में बंशराम लोहार ग्राम नवागांव ग्राम पंचायत नवागांव पुलिस चौकी सोनाखान के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर केशव प्रसाद ग्राम चनहाट के जेसीबी क्रमांक सीजी 04 एल 3979 से अवैध खुदाई कर खेत बना रहे थे जिसे मौके पर जाकर सत्यापन करने पर आरक्षित वन क्षेत्र 247 में अतिक्रमण कर अवैध खुदाई करते हुए पाए गए जेसीबी को जब्त किया गया जिसका।


अन्य पोस्ट