बलौदा बाजार

प्रतिबंध के बाद भी अवैध रेत खुदाई-परिवहन, रोक लगाने की मांग
22-May-2025 4:27 PM
प्रतिबंध के बाद भी अवैध रेत खुदाई-परिवहन, रोक लगाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदबाजार, 21 मई। बलौदाबाजार जिले में अवैध रेत खुदाई और परिवहन बेखौफ किया जा रहा है।  जिले में अवैध रेत आने का प्रमुख रास्ता आरंग, गिधपुरी और घोटिया है। यहां से पलारी, सुहेला, बलौदाबाजार, सिमगा, भाटापारा और तिल्दा जैसे क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में रेत की तस्करी की जा रही है। कसडोल विधायक ने अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने की मांग की है।

बलौदाबाजार के कलेक्टर दीपक सोनी ने महानदी में चेन माउंटेड मशीन से रेत खनन और सीधे नदी से हाईवा में लोडिंग कर रेत परिवहन पर पूरी प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन सीमावर्ती जिला रायपुर के आरंग ब्लॉक से बड़ी मात्रा में महानदी से सीधे मशीनों में खनन कर हाईवा में लोडिंग किया जा रहा है,

 

जबकि गीली रेत का नदी में खनन पर्यावरण संरक्षण के खिलाफ है।

वहीं कसडोल विधायक संदीप साहू ने कहा कि अवैध रेत परिवहन के दौरान हाईवा से पानी सडक़ों पर बहता है, जबकि गीली रेत का खनन व परिवहन सख्त वर्जित हैं। लेकिन खनिज विभाग इस मामले में पूरी तरह मौन है।

विधायक ने कलेक्टर दीपक सोनी से मांग की है कि जिले में जगह-जगह नाके लगाकर अवैध रेत के परिवहन पर रोक लगाई जाए।

इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने कहा कि हम अवैध परिवहन और खनन पर कार्रवाई कर रहे हैं और यहां भी जहां भी शिकायत मिलती है कार्रवाई करते हैं। हमारी कार्यवाई सतत जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट