बलौदा बाजार
बलौदबाजार, 21 मई। सडक़ सुरक्षा को लेकर बलौदाबाजार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 13 चालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया। सभी पर मोटर व्हीकल एक्ट की सख्त धाराओं में केस दर्ज हुआ, जिसके बाद कोर्ट ने इन चालकों पर 1.35 लाख का जुर्माना लगाया। बलौदाबाजार जिले की बलौदाबाजार, सिमगा और कसडोल यातायात पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर उपकरण से सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक सडक़ों पर कई संदिग्ध चालकों की जांच की गई, जिनमें से 13 वाहन न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी को तुरंत अर्थदंड से दंडित किया, और पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की। 12 चालकों पर 10,000-10,000 का जुर्माना व 1 चालक पर 15,000 का जुर्माना लगाया गया। जिला यातायात प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया यह अभियान सडक़ हादसों में बढ़ती संख्या और जनसुरक्षा के मद्देनजऱ चलाया गया।
शराब पीकर वाहन चलाना आत्महत्या के बराबर है, हम ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेंगे।
एसपी भावना गुप्ता ने कहा -आपकी सुरक्षा आपके हाथ...इस कार्रवाई के माध्यम से पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराब पीकर वाहन चलाना सिर्फ जुर्म नहीं, बल्कि दूसरों की जान जोखिम में डालने का गुनाह है। आने वाले समय में लाइसेंस निरस्तीकरण, जेल और वाहन जब्ती जैसे और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे. जनता से अपील है कि सजग रहें, सुरक्षित रहें और नियमों का पालन करें।


