बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा /सिमगा, 20 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास सिमगा की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 फीसदी परिणाम दर्ज किया है। छात्रावास में रह रही सभी 25 छात्राएं परीक्षा में सफल रहीं, जिससे संस्था का प्रदर्शन जिले में सराहनीय रहा।
छात्रावास अधीक्षिका अंजनी ने बताया कि विगत चार वर्षों से छात्रावास की छात्राएं विद्यालय स्तर पर अव्वल आ रही हैं, और इस वर्ष भी यह सिलसिला कायम रहा।
इस वर्ष की परीक्षाओं में रितु कुर्रे, पिता तोरन कुर्रे, ने 88.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पीएम श्री हिंदी माध्यम स्कूल सिमगा की टॉपर बनीं।
रितु ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है और उनका सपना है कि वे भविष्य में हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) बनें। वहीं धनेश्वरी भारती, पिता सहदेव भारती, ग्राम बगौद नयापारा निवासी, ने 87 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा छात्रा पूर्णिमा नवरंग ने 76 प्रतिशत तथा वर्षा महिलंगे ने 71 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता पाई है।