बलौदा बाजार

बलौदाबाजार के सर्वाधिक किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित
19-May-2025 4:09 PM
बलौदाबाजार के सर्वाधिक किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित

134269 किसानों को 31.38 करोड़ का हस्तान्तरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 मई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत  जिले से  सर्वाधिक किसानों क़ो लाभ मिल रहा है। योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या में बलौदाबाजार जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।19 वीं किश्त में  जिले के 1,34,269 किसानों क़ो 31.38 करोड़ रुपये से अधिक राशि क़ा हस्तान्तरण उनके बैंक खातों में किया गया।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भूमिधारक़ पात्र कृषक परिवारों क़ो आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है। पात्र कृषको क़ो वर्ष में 6000 हजार रुपये की राशि 2-2 हजार रुपये के तीन किश्तों में प्रदान की जाती है।

कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में योजना का व्यापक रूप से प्रचार- प्रसार ग्राम पंचायत स्तरीय पीएम किसान सैचुरेशन कैम्पेन एवं सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों के माध्यम से जिले के  विकासखंड कार्यालय एवं मैदानी अधिकारियों के द्वारा किसानों के बीच उनके आधार सिडेड बैंक में धनराशि जारी होने तथा योजना अंतर्गत पंजीयन की स्थिति एवं शेष पात्र किसानों का नवीन पंजीयन, ई - केवायसी, भूमि विवरण, बैंक आधार सिडिंग आदि की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है।बैंक में डीबीटी सक्रिय नहीं होने की स्थिति में हितग्राही स्वयं बैंक शाखा में सम्पर्क कर डीबीटी सक्रिय कराने या पोस्ट ऑफिस में डीबीटी के साथ नवीन खाता खुलवाने की जानकारी भी दी जा रही है।

 

उप संचालक क़ृषि दीपक कुमार नायक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भूमि स्वामी किसान परिवार जिनके नाम में भूमि दर्ज है एवं उस पर खेती होती हो तो परिवार से एक सदस्य लाभ ले सकता है। फार्मर रजिस्ट्री में पंजीयन होना जरुरी है। पंजीयन के लिए पीएम किसान स्व घोषणा पत्र,आधार कार्ड, राशन कार्ड, बी -1 एवं ऋण पुस्तिका की छाया प्रति,आधार लिंक मोबाइल नंबर, डीबीटी सक्रिय बैंक पासबुक की छायाप्रति आवश्यक है।पीएम किसान पोर्टल की विभागीय वेबसाईट से किसान स्वयं या ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन उपरांत समस्त दास्तावेज क्षेत्रीय ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी के पास 7 दिवस के भीतर जमा कराना अनिवार्य होगा।


अन्य पोस्ट