बलौदा बाजार

ऑपरेशन सिंदूर: तिरंगा यात्रा में स्वास्थ्य मंत्री, अफसर व आम लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
18-May-2025 9:07 PM
ऑपरेशन सिंदूर:  तिरंगा यात्रा में स्वास्थ्य मंत्री, अफसर व आम लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

भारतीय सेना के अदम्य साहस, निष्ठा और पराक्रम पर जताया आभार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार,18 मई।
भारत की सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद के विरुद्ध मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की गई। ऑपरेशन सिंदूर के सफल अभियान से सेना की बहादुरी और जज्बे को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने शनिवार को जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सकरी में जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा ग्राम सकरी के दुर्गा चौक से अपरान्ह 4 बजे भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद की जयघोष के साथ शुरू हुई, जो डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई। यात्रा में भारी संख्या में छात्र, पूर्व सैनिक, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और मीडिया,आम नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संदीप फेकर एवं ईश्वर साहु का शाल व श्री फल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री जायसवाल ने कहा कि भारत हमेशा शांति और विकास के पथ पर चलने वाला देश है लेकिन जब- ज़ब हम पर विदेशी आक्रमण हुआ है हमारी सेना ने डटकर मुकबला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत का संकल्प वाला भारत है जो किसी भी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देना जानती है।पाकिस्तान की कायराना हरकत लगातार जारी है जिसका माकूल जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगार एवं पोषक हैं। उसके भेजें आतंकियों ने 22 अप्रैल क़ो पहलगाम में हमारे 26 निर्दोष पर्यटको के जान ले लिया जिसके विरुद्ध ओपेरेशन सिंदूर चलाया जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई थी जिसमें हमारी सेना ने बिना पाकिस्तान के अंदर घुसे उसके 100 आतंक़वादियों क़ो जहन्नुम पहुंचाया और सैन्य ठिकाने तबाह किये।

उन्होंने कहा कि हम अभी केवल युद्ध विराम किये है जरुरत पड़ी तो युद्ध शुरू भी हो सकता है जिसके लिए पूरा देश एक जुट है।ऑपरेशन सिंदूर हमारे वीर सेना के अदम्य साहस और शौर्य का परिचय है। उनके वीरता के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं।
पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि  पाकिस्तान की शह से देश में आतंकवादी घटना होते रही है।

 प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद से निपटने सेना को खुली छूट दे रखी है जिससे सेना तत्काल जवाब कार्रवाई करती है। 22 अप्रैल क़ो पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोषों क़ो जान गंवाना पड़ा। भारत की सेना ने ऑपेरशन सिंदूर चलाकर इरादे स्पष्ट कर दिये। उन्होंने कहा कि भारत की सेना अपने कर्तव्य विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी निभाकर देश की रक्षा करते हैं।ऐसे सैनिकों क़ो सम्मान देने के लिए पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर दीपक सोनी ने भारत-पाक युद्ध के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में सेना के योगदान को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, उपाध्यक्ष पवन कुमार साहु, जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी,पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, जिला अध्यक्ष आनंद यादव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट