बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 मई। प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार के तीसरे चरण अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में शामिल होने जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बलौदाबाजार पहुंचे। वे बलौदाबाजार विकासखंड के क्लस्टऱ ग्राम पंचायत पनगांव में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए।
भारतमाता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर समाधान शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर हम होंगे कामयाब अंतर्गत 30 युवाओं क़ो विभिन्न कंपनियों में रोजगार हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत 1687 हितग्राहियों क़ो सामग्री एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोरीशंकर अग्रवाल,जांजगीर-चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम क़ो संबोधित करते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार डेढ़ वर्ष में हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है जिससे प्रदेश में विकास स्पष्ट दिख रही है। सरकार के काम और योजनाओं की पहुंच जनता तक हो रही है कि नहीं यह पता करने और समस्या का समाधान करने सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। समाधान शिविर में मुख्यमंत्री सहित मंत्री,सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी पहुंच रहे हैं और लोगों से सीधा संवाद कर रहे है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने जो आवेदन दिया है उन सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराएं, इसके साथ ही समाधान शिविर में जो भी समस्या लेकर आते है, उनका गंभीरता से समाधान किया जाए। उन्होंने पिछले डेढ़ साल में सरकार के कार्यो और उपलब्धियों क़ो रेखांकित किया।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंक अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार जनता का काम कर रही है इसीलिए जनता के पास पहुंच कर उनके सवालों का जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना बनाते है जिसे प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंत्रीगणो के माध्यम से धरातल पर क्रियान्वयन कराते हैं। सुशासन तिहार जनता की परेशानी क़ो दूर करने का माध्यम है। कार्यक्रम क़ो जांजगीर-चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल ने भी सम्बोधित किया।
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि पनगांव समाधान शिविर में पनगांव, मगरचबा, चरौटी, परसाभदेर, पहन्दा, लिमाही, कोकड़ी, खम्हरिया, बिटकुली, धनगांव के लोग शामिल हुए। क्लस्टर अंतर्गत कुल 3597आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 3568 मांग एवं 29शिकायत से सबंधित हैं। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार में जिले क़ो 2 लाख 39 हजार 172 आवेदन मिले हैं, जिसमें से 2 लाख 37 हजार 478 आवेदन का निराकरण कर लिया है जो लगभग 97 प्रतिशत है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहु, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जिला अध्यक्ष आनंद यादव, प्रमोद शर्मा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।