बलौदा बाजार

आंधी-बारिश से वृद्धा का घर ढहा, ग्रामीणों ने चंदा कर की मदद
18-May-2025 8:26 PM
आंधी-बारिश से वृद्धा का घर ढहा, ग्रामीणों ने चंदा कर की मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 मई। देवसुंद्रा के ग्रामीणों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक बुजुर्ग महिला को आवास निर्माण के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए की सहयोग राशि दी।

विदित हो कि देवसुंद्रा की एक 70 वर्षीय टेटकी बाई और उसके बीमार पुत्र चिंताराम (25 वर्ष) लंबे समय से कठिन परिस्थितियों में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

 कुछ दिन पहले आए आंधी तूफान और बारिश से टेटकी बाई के कच्चे मकान का छप्पर को उड़ गया, दीवार ढह गई। जिससे उसके पास रहने की समस्या उत्पन्न हो गई।

ऐसी हालत में जब हर तरफ से निराशा ने घेरा था, तब गांव के युवा वेदप्रकाश वर्मा ने आगे बढक़र इनका सहारा बनने की ठानी और गांव के युवा किसान मजदूर छोटे व्यापारी सभी ने मिलकर 1,30,000 रुपए की राशि चंदे के रूप में इक_ा किया। यह पूरी राशि जब टेटकी बाई और उसके बेटे के लिए एक पक्के मकान के निर्माण में उपयोग हो रहे हैं।  इस संबंध में वेदप्रकाश वर्मा ने कहा कि हमने सिर्फ अपना फर्ज निभाया हैं। अगर हमारे छोटे प्रयास से किसी की जिंदगी में बदलाव आता है तो इससे बड़ा कोई धर्म नहीं।


अन्य पोस्ट