बलौदा बाजार

दुकान से चांदी के जेवर चोरी, आरोपी महिला गिरफ्तार
17-May-2025 6:54 PM
दुकान से चांदी के जेवर चोरी, आरोपी महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 मई। गांधी मंदिर वार्ड में स्थित विकास ज्वेलर्स में एक महिला ग्राहक के रूप में आई, जेवर देखे और कुछ मिनटों बाद वही महिला चोरी कर दुकान से निकल गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के महज 6 घंटे के भीतर महिला को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया।

चार बार आई और हर बार उड़ा ले गई चांदी

पुलिस ने बताया कि घटना 3 से 14 मई के बीच की है। आरोपी महिला आशा लुनिया ग्राम घुटकू, थाना कोनी, जिला बिलासपुर ने चार बार विकास ज्वेलर्स पहुंचकर अलग-अलग दिन 2 जोड़ी पायल और 2 जोड़ी बिछिया, कुल 75 हजार रुपये कीमती चांदी के जेवर चोरी कर लिए। हर बार वह ग्राहक बनकर आती, चुपचाप एक एक कर गहनों को छिपाती और बड़ी आसानी से निकल जाती। दुकानदार को धीरे धीरे स्टॉक में कमी नजर आने लगी, तब 14 मई को उन्होंने सीसीटीवी खंगाले और पूरी सच्चाई सामने आई।

सीसीटीवी में दिखी चोरी

जैसे ही दुकान के मालिक विकास सराफ ने सीसीटीवी फुटेज देखा, उन्होंने तत्काल थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।

 सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट मिलते ही हमने तुरंत एसपी मैडम भावना गुप्ता के आदेश पर एक विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की. ज्वेलरी दुकान के सीसीटीवी फुटेज का गहराई से विश्लेषण किया गया, जिसमें संदिग्ध महिला की गतिविधियां स्पष्ट रूप से सामने आई।

अजय झा, प्रभारी, सिटी कोतवाली का कहना है कि तकनीकी इनपुट के आधार पर महिला की पहचान की गई और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। चोरी गए चांदी के जेवर भी बरामद कर लिए गए हैं। मामले में त्वरित कार्रवाई हमारी प्राथमिकता थी, ताकि व्यापारियों और आम लोगों का पुलिस पर भरोसा बना रहे।

आरोपी आशा लुनिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है. पुलिस अब यह जांच रही है कि इस महिला ने अन्य जिलों या दुकानों में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।

महिला अपराधी का शातिर तरीका

आशा लुनिया पेशेवर अपराधी नहीं दिखती, लेकिन उसकी चोरी करने की तकनीक बेहद चालाकी भरी थी. वह अकेली आती, ढेर सारे गहने मंगवाती, दुकानदार का ध्यान भटकाकर सटीक तरीके से जेवर छिपा लेती और सामान्य ग्राहक की तरह निकल जाती.

एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि महिला अपराध की घटनाएं अब पारंपरिक तरीकों से अलग, ज्यादा शातिर हो चुकी हैं, लेकिन हमारी टीम की सतर्कता और तकनीकी जांच से यह मामला जल्द सुलझा लिया गया।

दुकानदार विकास सराफ ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा-मेरे लिए ये भावनात्मक और आर्थिक रूप से दोनों बड़ा झटका था, लेकिन पुलिस की तत्परता ने मेरा विश्वास और मजबूत कर दिया है।


अन्य पोस्ट