बलौदा बाजार

सीएम की पहल पर दिव्यांगों को मिला प्रमाण पत्र
16-May-2025 3:48 PM
सीएम की पहल पर दिव्यांगों  को मिला प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 मई। सुशासन तिहार अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विकासखंड कसडोल के वनांचल ग्राम बल्दाकछार आगमन हुआ था, जिसमें उन्होंने ग्राम के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए थे । इस कड़ी में 12 मई को कसडोल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु  शिविर आयोजित किया गया था जिसमें दिव्यांगजन भी चिन्हित किये गए थे। इन दिव्यांगजनों को जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के परीक्षण के पश्चात दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। मुख्यमंत्री श्री साय के इस पहल से अब ये दिव्यांगजन भी शासन की योजनाओ का लाभ ले सकेंगे।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी इसमें अलग-अलग दिव्यांगता जैसे अस्थि बाधित,श्रवण बाधित ,दृष्टि बाधित सम्मिलित हैं जिनका परीक्षण विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया। स्वास्थ्य परीक्षण में दिव्यांगता प्रतिशत भी अलग-अलग है। आज शिविर में कुल 5 प्रमाण पत्र दिये गए जबकि 4 को यूडीआईडी प्रदान की गई।

आये हुए हितग्राही 30 वर्षीय जेठू पटेल जिन्हें अस्सी प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जारी किया गया है, उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में आने के बाद डॉक्टरों द्वारा परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इसके माध्यम से शासन द्वारा दिव्यांगों को प्रदान की जा रही कई सुविधाओं का अब उन्हें लाभ प्राप्त होगा।


अन्य पोस्ट