बलौदा बाजार
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 3561 परिवारों का गृह प्रवेश
14-May-2025 10:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 14 मई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मंगलवार को अंबिकापुर में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मार्च 2025 से अभी तक निर्मित 51000 से अधिक आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया, जिसमें जिले के 3561 आवास शामिल हैं।
इस महागृह प्रवेश उत्सव में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में जिले में 3561 आवासों में गृह प्रवेश उत्सव मनाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में नव निर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराया गया।
सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल ने बताया कि महागृह प्रवेश कार्यक्रम में आवास में दीप प्रज्जवलित, रंगोली, तोरण आदि से सजा कर आभार पत्र हितग्राहियों को वितरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे