बलौदा बाजार

सुशासन तिहार पर नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने राज्य कार्यालय को प्रस्ताव भी प्रेषित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 मई। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बल्दाकछाऱ आगमन में दौरान दिये गए निर्देश पर विकास खंड कसडोल के वनांचल ग्राम बल्दा कछार में एक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में आये हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगों का परीक्षण कर उन्हें मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी के अनुसार ग्राम बल्दा कछार प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान (पी एम जनमन) अंतगर्त आता है जिसमें कमार जनजाति के लोग निवास रत हैं। आज आयोजित शिविर में कुल 9 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया जिसमें से 2 मुख बधिर,4 हाथ पैर से दिव्यांग,3 जन्मजात दृष्टिहीन पाए गए।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर अजगल्ले के अनुसार दिव्यांगों का परीक्षण के साथ-साथ आज के शिविर में कुल 65 लोगों की अन्य स्वास्थ्य जाँच भी की गई । इसमें बीपी,शुगर, एच बी,मलेरिया ,सिकलिन,टीबी की स्क्रीनिंग और नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में दो गर्भवती महिलाओं की भी जाँच हुई । शुगर और बीपी पाए गए मरीजों को दवाई दी गई जबकि टीबी के लिए बलगम का नमूना लेकर उसे लैब जाँच हेतु भेजा गया है ।
राज्य सरकार द्वारा ज़ारी सुशासन तिहार अंतर्गत ग्राम बल्दा कछार के ग्रामीणों ने गाँव मे नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी मांग की थी जिसके लिए प्रस्ताव राज्य स्तर पर संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ स्वास्थ्य अटल नगर नवा रायपुर को प्रेषित कर दिया गया है। प्रस्ताव में बल्दा कछार सहित औराई,बरबसपुर,और खैरा बी ग्राम सम्मिलित हैं।
शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कल्याण कुरुवंशी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुंदन कुमार, डॉ गोवर्धन सेन, डॉ गणेश वर्मा फ्रैंकलिन रात्रे, संबंधित केंद्र के आर एच ओ, सी एच ओ, एम टी तथा मितानिन उपस्थित रहे।