बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 मई। बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक में नंदिनिया गांव से लगा घाट खुले आम लूट रहा हैं। यहां भारी मशीनें लगाकर दिनदहाड़े महानदी का सीना चीरते हुए रेत निकल जा रही हैं। हर दिन दर्जनों गाडिय़ां भर भरकर रेत धुलाई हो रही हैं। इसमें से चंद गाडिय़ों की ही रायल्टी पर्ची काटी जा रही हैं। लगभग सभी ओवरलोड गाडिय़ों को बिना पर्ची ही जाने दिया जा रहा हैं। अवैध तरीके से निकली और परिवहन की जा रही इस रेत को घाट के नजदीक ही अवैध तरीके से डंप भी किया जा रहा हैं।
खनिज, पुलिस, राजस्व और पर्यावरण विभाग ने अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इन विभागों की मौन सहमति से ठेकेदार और तस्करों ने महानदी की दुर्दशा कर दी हैं। यहां नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भारी मशीनों से रेत निकाली जा रही है। रॉयल्टी केवल कुछ गाडिय़ों की काटी जा रही हैं। जबकि दर्जनों हाईवा ओवर लोड होकर बिना रायल्टी पटाए रवाना हो रहे हैं।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रविवार को भाजपा कसडोल मंडल अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर मानिकपुरी संवाददाता छत्तीसगढ़ मीडिया के साथ नंदिनिया घाट पहुंचे तो शिकायत पूरी तरह सच निकली। उन्होंने पाया कि हैवी मशीनों से बेतरतीब तरीके से रेत खुदाई की जा रही हैं। पर्यावरण के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा हैं।
मौके पर मौजूद कर्मचारी गोविंद यादव ने खुद माना कि ओवरलोड वाहनों की रॉयल्टी नहीं काटी जा रही। इधर मशीनों से रेत खुदाई करवाने के चलते नदी का स्वरूप पूरी तरह बिगड़ता जा रहा हैं। नदी के बीच कई बेतरतीब रपटे बन गए हैं। दूसरी ओर स्थानी रोजगार बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहा हैं। नियमों के मुताबिक शाम 6 बजे के बाद रेत खनन और परिवहन बैन हैं। रेत से भारी वाहनों गाडिय़ों को तिरपाल से ढकना जरूरी हैं। तय क्षेत्र में ही खनन करना होता हैं। नंदिनिया घाट में इसमें से एक भी नियम का पालन नहीं हो रहा हैं। ऐसे में खुली मनमानी को लेकर स्थानीय अफसर की भूमिका संदेश के दायरे में हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस अवैध कारोबार का तत्काल नकेल कसने के साथ अवैध रूप से डंप रेत पर भी कार्यवाही की मांग की हैं।
भाजपा की चेतावनी -अब सीएम को सब बताएंगे
भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. सुदीप ने कहा कि नियमों के मुताबिक रेत का खनन मैन्युअल होना चाहिए। यह काम मजदूरों से कराया जाना चाहिए। इससे इलाके के लोगों को रोजगार मिलता। पलायन की नौबत नहीं आती। ठेकेदारों ने मजदूरों की जगह मशीनों का उपयोग कर ना सिर्फ रोजगार छिन बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा हैं। पास ही की जमीन में रेत का भंडारण भी नियम विरोध तरीके से किया जा रहा हैं। पर्यावरण विभाग ने रेत घाटों में पोकलेन जेसीबी और चैन माउंटेन जैसे मशीनों के इस्तेमाल पर रोक लगा रखी हैं। फिर भी खुले आम इन मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। नदी के किनारो को काट कर रखना बनाए जा रहे हैं। इससे नदी का स्वरूप बिगड़ हैं। उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष को पूरी मामले की जानकारी दी हैं। अफसरों को चेताया भी है कि जल्द कार्रवाई न हुई तो सब कुछ सीधे सीएम विष्णु देव साय और एनजीटी को बताएंगे।
दो-तीन दिन पहले भी हाईवा पर कार्रवाई
कसडोल एसडीएम रामरतन दुबे का कहना है कि बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन करने वाली गाडिय़ों पर समय-समय पर कार्यवाई की जा रही हैं। दो-तीन दिन पहले भी हाईवा पकड़ा पकड़ा था। कल भी कुशगढ़ में कार्रवाई की हैं। बिना रॉयल्टी वाली गाडिय़ों पर कार्रवाई के लिए तहसीलदार से बात करूंगा। अभी सुशासन तिहार में सब अधिकारी व्यस्त थे।
बलौदाबाजार के माइनिंग अफसर कुंदन बंजारे का कहना है कि पिछले सप्ताह ही हमने लीज क्षेत्र से बाहर काम करने के मामले में कार्रवाई की थी। उनके पास भंडारण का लाइसेंस है लेकिन अनुबंध निष्पादन नहीं हुआ हैं। नियम विरुद्ध तरीके से मशीन लगाकर प्लीज क्षेत्र से बाहर खनन हो रहे हैं तो जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।