बलौदा बाजार
जिपं बलौदाबाजार में सभापति चुजिपं बलौदाबाजार में सभापति चुनाव नाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 मई। जिला पंचायत बलौदाबाजार में स्थायी समिति के गठन करने 8 मई को प्रात: 11 बजे से स्थान सभाकक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार में सम्मिलन आयोजित किया गया।
सम्मिलन की अध्यक्षता कलेक्टर द्वारा विर्निदिष्ट अधिकारी(पीठासीन अधिकारी) दिव्या अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा की गई। सम्मिलन में जिला पंचायत की अध्यक्ष अकांक्षा गोलू जायसवाल, उपाध्यक्ष पवन कुमार साहू एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।
पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला पंचायत बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा-47 (1) के तहत् पांच स्थायी समितियां (क) सामान्य प्रशासन समिति, (ख) कृषि समिति, (ग) शिक्षा समिति, (घ) संचार तथा संकर्म समिति एवं (ड.) सहकारिता और उद्योग समिति तथा धारा-47 (2) के तहत् निम्नांकित अतिरिक्त समितियां गठन करने हेतु अनुमति प्राप्त की गई है:- (क) स्वच्छता समिति, (ख) स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति (ग) वन एवं पर्यावरण समिति (घ) कौशल विकास उन्नयन समिति (ड.) सूचना प्रौद्योगिकी समिति (च) खेल एवं युवा कल्याण समिति, के संबंध में उपस्थित जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को जानकारी दी गई।पीठासीन अधिकारी द्वारा सम्मिलन में जानकारी दी गई कि सामान्य प्रशासन समिति को छोडक़र प्रत्येक समिति में कम से कम तीन सदस्य एवं अधिकतम सदस्यों की संख्या 10 से अधिक नहीं होगी जो कि धारा 47 की उपधारा (4) के उपबन्धों के अधीन रहते हुए जिला पंचायत प्रत्येक समिति के सदस्यों की संख्या संकल्प द्वारा अवधारित करेगी संबंधी जानकारी पीठासीन अधिकारी के द्वारा प्रदान की गई इस प्रकार सम्मिलन में जिला पंचायत में गठित निम्नांकित स्थायी समिति के लिए सदस्यों की संख्या संकल्प द्वारा अवधारित की गई।
स्थायी समिति का नाम संकल्प द्वारा अवधारित सदस्यों की संख्या सामान्य प्रशासन समिति अकांक्षा गोलू जायसवाल, कृषि समिति इंदू जांगडे शिक्षा समिति पवन साहू, संचार तथा संकर्म समिति ईशान वैष्णव (बिट्टू), सहकारिता और उद्योग समिति डॉ. मोहनलाल वर्मा, स्वच्छता समिति शशि आनंद बंजारे स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति दीप्ती गोविंद वर्मा वन एवं पर्यावरण समिति गीता डोमन वर्मा कौशल विकास उन्नयन समिति राजा जायसवाल सूचना प्रौद्योगिकी समिति दामिनी कुंजाम खेल एवं युवा कल्याण समिति सुश्री गायत्री बेदराम बरिहा, पीठासीन अधिकारी द्वारा सम्मिलन में जानकारी दी गई कि सामान्य प्रशासन समिति को छोडक़र प्रत्येक स्थायी समिति के लिए पृथक-पृथक निर्वाचन किया जाएगा।
स्थायी समिति का निर्वाचन उसी क्रम में किया जाएगा जिस क्रम में स्थायी समितियां धारा 47 की उपधारा (1) में वर्णित की गई है। तथापि यदि किसी स्थायी समिति का निर्वाचन नियम 9 के अधीन स्थगित कर दिया जाता है तो क्रम में उसके पश्चात् आने वाली स्थायी समिति का निर्वाचन किया जाएगा। यह कि धारा 47 उपधारा (3) के तहत् सामान्य प्रशासन समिति में उपधारा (1) में विनिर्दिष्ट तथा उपधारा (2) के अधीन गठित समस्त स्थायी समितियों के सभापति सदस्य होंगें। यथास्थिति जिला पंचायत का अध्यक्ष, सामान्य प्रशासन समिति के पदेन सभापति होंगे।
यथास्थिति जिला पंचायत का उपाध्यक्ष, शिक्षा समिति के पदेन सभापति होंगें। यथास्थिति जिला पंचायत का अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपरोक्त समिति (क्रमश: सामान्य प्रशासन समिति एवं शिक्षा समिति) से भिन्न किसी अन्य समिति का सदस्य नहीं होगा। शिक्षा समिति के सदस्यों में कम से कम एक महिला तथा अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का एक व्यक्ति सदस्य होगा। उपरोक्तानुसार निर्वाचन प्रक्रिया आज जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभा कक्ष मे विधिवत सम्पन्न हुआ।


