बलौदा बाजार

शिलालेख हटाकर दोबारा भूमिपूजन की तैयारी, कलेक्टर ने लगाई रोक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 मई। नगर पालिका में एक नए विवाद ने तूल पकड़ा हैं। पहले हुए भूमि पूजन के शिलालेख हटाकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दोबारा भूमिपूजन कराने की तैयारी में हैं। इसे लेकर शहर की राजनीतिक में हलचल मच गई हैं।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, और भाजपा मंडल महामंत्री मणिकांत मिश्रा ने इस पर आपत्ति जताई हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव मंत्री टंकराम वर्मा और सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पूर्व में किए गए भूमिपूजन के शिलालेख हटाना गलत हैं। इन्होंने टंकराम वर्मा और कलेक्टर को ज्ञापन सोपकर दोबारा भूमिपूजन को रोकने की मांग की। कलेक्टर ने मामले को संज्ञान लेते हुए भूमिपूजन पर रोक लगा दी हैं।
इनका दोबारा भूमिपूजन करवाने की थी तैयारी
धोबी तालाब, पिपरा तालाब, मोक्ष धाम, सष्टी देवी मंदिर, नया बस स्टैंड, गार्डन चौक और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जैसे कई विकास कार्यों का भूमिपूजन पहले ही किया जा चुका हैं। इन कार्यों की स्वीकृति उनके कार्यकाल में हुई थी। उन्होंने सीएमओ पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर इन कार्यों का श्रेय लेने के लिए दोबारा भूमि पूजन करवा रहे हैं। मामले में सीएमओ भोला सिंह ठाकुर से बात करने की कोशिश की गई पर जवाब नहीं मिला।