बलौदा बाजार

महानदी में होगा तटबंध निर्माण व चौक में लगेगा हाईमास्ट लाइट
10-May-2025 7:41 PM
महानदी में होगा तटबंध निर्माण व चौक में लगेगा हाईमास्ट लाइट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 मई। प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का चौपाल शुक्रवार को कसडोल विकासखंड के ग्राम बल्दाकछार में लगा। मुख्यमंत्री ने सुशासन तिहार के बारे में ग्रामीणों से फीड बैक लिया और शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत से रु -ब -रु हुए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम बल्दाकछार में महानदी के बहाव से नदी के तट को कटने से बचाव के लिए तटबंध निर्माण एवं गांव के चौक में हाईमास्ट लाइट की घोषणा की। इसके साथ ही ग्रामीणों की मांग पर बल्दाकछार में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने, महानदी में एनिकट निर्माण हेतु जांच कराने, नवापारा अभयारण्य में जंगल सफारी के लिए सफारी वाहन चलाने हेतु ड्राइवर की ट्रेनिंग देकर रोजगार देने की बात कही।

मुख्य्मंत्री साय ने कहा कि लोगों की समस्याएं और सरकारी योजनाओं की पहुंच आम लोगों तक हो रही है कि नहीं इसी को जानने सुशासन तिहार में अधिकारियों के साथ आप लोगों के घर तक पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास का लाभ देने के लिए आवास 2.0 का सर्वे जारी है। इसमें सभी पात्र हितग्राही अपना पंजीयन कराएं। अब सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि 5 एकड़ असिंचित या 2.5 एकड़ सिंचित भूमि का मालिक व बाइक वाला भी आवास के लिए पात्र होगा। महतारी वंदन योजना के लिए नवीन पंजीयन हेतु पुन: पोर्टल शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्य मंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह मुख्य मंत्री के सचिव बसवराजू एस., कलेक्टर दीपक सोनी पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, सरपंच रमेश कुमार ध्रुव सहित, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट