बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 7 मई। भीषण गर्मी का दौर चल रहा है जल संकट की चर्चा चंहुओर हो रही है साथ ही साथ परिस्थिति के निदान की दिशा में भी प्रयासों का सिलसिला प्रारंभ होता हुआ नजर आ रहा है।
एक ओर जहां प्रशासन द्वारा जल संचय महाअभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है,वहीं सार्वजनिक संस्थाओं द्वारा भी इस दिशा में पहल प्रारंभ कर दी गई है, इसी कड़ी में नगर की रचनात्मक संस्था सरयू साहित्य परिषद एवं नगर के सुधिजनों की भागीदारी से प्रकृति संरक्षण महा अभियान प्रारंभ किया गया है जिसका शुभारंभ अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पत्रक पूजन एवं संकल्प आव्हान से हुआ।
मंगल बाजार मे जागरण
सभा आयोजित
अक्षयता के वरदान दिवस अक्षय तृतीया से प्रारंभ हुए प्रकृति संरक्षण महा अभियान विभिन्न कडिय़ों मे संपादित होनी है जिसका मूल उद्देश्य प्रकृति संरक्षण के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करना,इसके तहत जहां आव्हान पत्रक के अर्पण का दौर जारी है,वहीं सार्वजनिक सरोकार के स्थलों मे जागरण सभा का भी सूत्रपात किया गया है।
इसी कड़ी में शहर के महत्वपूर्ण एवं प्रत्येक मंगलवार को संचालित होने वाले मंगल बाजार जहां बड़े पैमाने पर जनमानस की उपस्थिति रहती है,उपरोक्त स्थल में पत्रकार मुकेश शर्मा एवं परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा के संचालन मे जन जागरण सभा का आयोजन किया गया, संध्या चार बजे नवधा चौक में आयोजित जागरण सभा में बड़ी संख्या में जनमानस एवं बुद्धिजीवी वर्ग की भागीदारी नजर आयी।