बलौदा बाजार

बुडग़हन से अमेरी मार्ग खस्ताहाल, ग्रामीणों ने पुनर्निर्माण की मांग की
07-May-2025 3:33 PM
बुडग़हन से अमेरी मार्ग खस्ताहाल, ग्रामीणों ने पुनर्निर्माण की मांग की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,  7 मई।  बुडगहन से अमेरी मार्ग और उसके बीच पडऩे वाली बंजारी नाला का पुल जर्जर हो जाने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

पंचायत के सरपंच अयनू बंदे, ग्राम पटेल नोहर सिंह वर्मा, हरीश वर्मा, दिनेश्वर वर्मा उप सरपंच संतोषी सहदेव बांधे सहित ग्रामीणों ने बताया कि हाई सेकेंडरी स्कूल जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सहकारी समिति सहित विभिन्न कार्यों के लिए बारहो महीने इसी मार्ग से होकर भट्टभेरा जाना पड़ता हैं। परंतु सडक़ पर लगाए गए डामर तो कई साल पहले खराब होकर घुल चुका है और सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे हो चुके हैं।

 

इसी मार्ग से निकले बंजारी नाला का पुल 40 साल पहले सरपंच सुधे राम वर्मा के कार्यकाल में बनाया गया था, जो अत्यंत जीर्ण शीर्ण हो चुका हैं, परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग बलौदाबाजार द्वारा आज तक न तो इसकी मरम्मत तक किया गया है न ही नया पुल निर्माण कराया जा रहा हैं जिससे खासकर बरसात के दिनों मे पुल नाला पार करना काफी खतरनाक हो जाता हैं।

लोगों ने स्कूली छात्र-छात्राओं और जनहित में तत्काल सडक़ और पूर्व निर्माण की मांग की है। भाटापारा पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आर के साहू ने बताया कि मार्ग के लिए एस्टीमेट भेजा गया है।

स्वीकृत मिलते ही निर्माण कार्य कराया जाएगा


अन्य पोस्ट