बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 मई। सुहेला थाना क्षेत्र के गांव हिर्मी में एक शादी समारोह और बच्चे के जन्म समारोह के दौरान डीजे की धुन पर डांस चल रहा था। पिकअप का चालक गाड़ी छोडक़र खुद भी नाचने लगा। वहीं गाड़ी में बैठे दूसरे व्यक्ति ने गलती से गियर लगा दिया। जिससे वाहन तेजी से आगे बढ़ी और 12 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा हैं।
बताया जा रहा है कि हिर्मी निवासी नंदू धीवर के घर में उनके बेटे की मुड़पार खरोरा निवासी सामाजिक लडक़ी से प्रेम विवाह हुआ, वहीं समधि के घर लडक़ा भी हुआ है। इसकी खुशी में बच्चे का जन्म और विवाह समारोह एक साथ मना रहे थे। इस दौरान उत्सव में डीजे बजाया जा रहा था, जिसमें डीजे पिकअप चालक जो परिवार का सदस्य भी है गाड़ी न्यूट्रल करके खुद भी नाचने लगा। इसी बीच गाड़ी में बैठे एक अन्य व्यक्ति ने गियर लगा दिया, जिससे वाहन तेजी से आगे बढ़ गई और नाच रहे भीड़ में गाड़ी जा धुसी जिससे करीब 12 लोगों को चोट आई, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकांश की हालत स्थिर है लेकिन एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है।
इस संबंध में सुहेला थाना प्रभारी अमित पटेल ने बताया कि देर रात हिर्मी में घटना हुई। यह एक पारिवारिक कार्यक्रम था, इसलिए लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना नहीं थी और घायलों को खुद ही अस्पताल ले गए। पुलिस ने वाहन को थाने में रोक लिया है, जबकि ड्राइवर अपने गांव मुडपार पर चला गया था, उसे बुलाया जा रहा है। फिलहाल घटना में आठ लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई हैं।
थाना प्रभारी अमित पटेल ने बताया कि शादी और समधियानों का आयोजन एक साथ किया गया था। दोनों परिवारों के सदस्यों की मौजूदगी में यह हादसा हो गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस मामले में जांच कर रही है। घायलों का जिला अस्पताल बलौदाबाजार में उपचार जारी हैं।


