बलौदा बाजार

विहिप-बजरंगदल ने कलेक्टर से की बाहरी व संदिग्ध लोगों की जांच की मांग
04-May-2025 9:46 PM
विहिप-बजरंगदल ने कलेक्टर से की बाहरी व संदिग्ध लोगों की जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 मई।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में स्थानीय या बाहर से पहचान छुपाकर रह रहे लोगों की संलिप्तता के बाद पूरे देश में केंद्र सरकार के द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा निरस्त कर उन्हें वापस भेजने जैसा बड़ा कदम उठाया जा रहा है साथ ही प्रदेश समेत देश भर में रोहिंग्या बांग्लादेशी पाकिस्तानी शरणार्थियों के कारण सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर दीपक सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह से मुलाकात कर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों उत्खनन क्षेत्रों मे बाहर से आ कर कार्य कर रहे अन्य राज्य के नागरिकों समेत जिले के गांव गांव नगर नगर घूम-घूम कर सामान बेच रहे फेरी वालों स्थाई या अस्थायी रूप से दुकान लगा रहे धार्मिक स्थलों में अस्थायी निवास कर रहे बाहरियों की जांच पड़ताल कर जिलेवासियों एवं देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने अपील की। 

विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों लव जिहाद के मामलों पर रोक लगाने के लिए ये बहुत जरूरी हो गया है पूर्व में भी संगठन के द्वारा ऐसी मांग की जा चूकी है जिस पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है लेकिन फिर भी क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के बिना थानों में सुचना किए रहने या आजिविका के लिए सामान बेचने के लिए गांव नगर में घूमने की जानकारी मिलती रहती है इसके लिए बहुत हद तक वे मकान/दुकान मालिक भी जिम्मेदार हैं जो बिना जांच पड़ताल थानों में बिना सूचना के बाहरियों को आश्रय दे देते हैं प्रत्येक नागरिक की ये जिम्मेदारी है कि उसके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे अथवा अनैतिक या कानून विरुद्ध कार्य करने वाले की शिकायत तत्काल नजदीकी थानों में करे जिससे हमारा नगर जिला प्रदेश और देश सुरक्षित रह सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में लक्षमेन्द्र अग्रवाल शिवप्रकाश तिवारी आयूष बरनवाल दीपेश पंजवानी वासुदेव ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट