बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 मई। भाटापारा नगर पालिका क्षेत्र के रविदास वार्ड एवं महासती वार्ड अंतर्गत सावरा पारा में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने क्षेत्रीय जनसंपर्क अभियान के तहत नागरिकों से भेंट की। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने सडक़, पानी, बिजली, बच्चों की शिक्षा, राशन वितरण एवं साफ-सफाई से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखीं, जिन्हें ध्यानपूर्वक सुना गया।
श्री शर्मा ने सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर पालिका की जिम्मेदारी है, और कोई भी व्यक्ति इन आवश्यकताओं से वंचित नहीं रहेगा। नगर के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सहयोग से ठोस योजना पर काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर पार्षद नंदू वैष्णव, संतीश साहू, मनीष पंजवानी, आशीष टोडर, रामजी सौरा, माखन महिलांगे, रोशन बंजारे और जैसन सिंह कौशल उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने भी नगर पालिका अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया और सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।


