बलौदा बाजार

नपाध्यक्ष के प्रयास से चौक-चौराहों पर लगेगी हाई मास्ट सोलर लाईट
02-May-2025 9:57 PM
नपाध्यक्ष के प्रयास से चौक-चौराहों पर लगेगी हाई मास्ट सोलर लाईट

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा-कलेक्टर का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 मई। नगर प्रवेश के प्रमुख चौक चौराहों में सोलर हाई मास्ट लाइट लगाए जाने की मांग नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा की गई थी। इस आशय का पत्र जारी करते हुए जिला बलौदा बाजार भाटापारा के कलेक्टर दीपक सोनी से हाई मास्ट लाईट की मांग की गई जिसे पूरा करते हुए क्रेडा विभाग को निर्देशित किया गया वह पांच नग हाई मास्ट लाईट की मांग को पूरा किया गया।

श्री जैन ने इस संबंध में हाई मास्ट लाइट लगाए जाने की मांग से कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा को भी अवगत कराते हुए अनुमोदन हेतु चर्चा अनुरूप मांग पूर्ण करते हुए पांच नग लाइट की स्वीकृति दी गई नगर में गांधी चौक एवं नेहरू चौक में हाई मास्क लाईट लगाए जाने हेतु स्थान पर्याप्त नहीं होने के कारण उक्त स्थल को परिवर्तित किए जाने की मांग भी कलेक्टर से की गई थी, जिसके अनुरूप परिवर्तित स्थान पर लगाए जाने स्वीकृति दी गई।

उन्होंने हाई मास्ट लाइट लगाए जाने की मांग पूर्ण होने पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा के कलेक्टर दीपक सोनी को धन्यवाद दिया गया व मिलने वाले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

नगर पालिका क्षेत्र में क्रमश: दशहरा मैदान, गार्डन चौक व नया बस स्टैंड में एवं सकरी बायपास चौक व भाटापारा मार्ग में बायपास चौराहा में हाई मास्ट लाइट लगाया जाना है, जिसमें बाईपास में लाइट स्थापित किया गया है, नगर में भी उक्त सोलर लाईट लगाए जाने इस स्थल चयन कर लिया गया जिसमें अतिशीघ्र हाई मास्ट लाइट स्थापित किया जाएगा नगर क्षेत्र में अच्छी रोशनी होने से आवागमन में आम जनता को परेशानी नहीं होगी वह रोशनी से नगर जगमगा उठेगा, इसके अलावा बाईपास रोड के स्थानो पर भारी वाहनों के आवागमन से व रोशनी कम होने के कारण समय-समय पर होने वाली दुर्घटना में कमी आएगी इसी उद्देश्य से बाहरी क्षेत्र का चयन हाई मास्टर लाइट लगाए जाने हेतु किया गया है। अध्यक्ष अशोक जैन के प्रयासों से लगने वाली सोलर हाई मास्ट लाईट की स्वीकृति पर नगर वासियों के द्वारा प्रशंसा करते हुये विकास कार्यों की सराहना किये है।


अन्य पोस्ट