बलौदा बाजार

अक्षय तृतीया पर कॉलेज में गुड्डे-गुडिय़ा का विवाह
01-May-2025 3:35 PM
अक्षय तृतीया पर कॉलेज में  गुड्डे-गुडिय़ा का विवाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 1 मई। शासकीय मिनीमाता गल्र्स कॉलेज, बलौदा बाजार में अक्षय तृतीया पर मंगलवार को  छत्तीसगढ़ी पारंपरिक संस्कृति के मुताबिक गुड्डा-गुडिय़ा विवाह  का आयोजन किया गया। हिंदी विभाग ने यह आयोजन किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने पारंपरिक गीतों के बीच एक-दूसरे के हाथों पर मेहंदी रचाई और  हल्दी रस्म के आयोजन के साथ दूल्हे-दुल्हन (गुड्डा-गुडिय़ा) के विवाह का शुभारंभ किया।

 छात्राओं ने पारंपरिक लोकगीतों के साथ रस्म को जीवंत बना दिया। बारात का विशेष आकर्षण रहा। ढोलक की थाप पर थिरकते हुए बाराती ‘गुड्ड’ को लेकर विवाह स्थल पर पहुंचे, जहां वधुपक्ष ने तिलक एवं रस्मों के साथ  स्वागत किया।

 

फेरों के पश्चात

विदाई की रस्म अत्यंत भावुक रही। वधुपक्ष की छात्राओं ने भारतीय परंपरा के अनुसार बेटी के विदा होने की रस्म को इतनी सजीवता से निभाया कि उपस्थित सभी भावुक हो उठे। इस पूरे आयोजन का संचालन प्राचार्य डॉ. वासु वर्मा ने किया ।  एम.ए. अंतिम वर्ष की छात्रा सुरभि वर्मा एवं मनीषा पैकरा का आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर डॉ. कल्पना उपाध्याय, डॉ. सुरेखा राउत, डॉ. सुनीता त्यागी, डॉ. विद्या पांडेय सहित समस्त सहायक प्राध्यापकों ने  छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।यह आयोजन नई शिक्षा नीति  के अनुरूप ‘स्थानीय संस्कृति और जीवन कौशल’ को बढ़ावा देने की दिशा में  एक प्रयास रहा।


अन्य पोस्ट