बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 अप्रैल। सरयू साहित्य परिषद द्वारा परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया को संकल्प आव्हान दिवस के रूप में मनाते हुए प्रकृति संरक्षण को समर्पित किया गया तथा जय स्तंभ चौक भारत माता प्रतिमा के समक्ष आव्हान पत्रक पूजन का अनुष्ठान करते हुए प्रकृति संरक्षण के अभियान का श्रीगणेश किया गया।
पत्रकार मुकेश शर्मा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भगवताचार्य घनश्याम दुबे के सानिध्य में उपस्थित जनों द्वारा भारत माता के पूजन-अर्चन से हुआ।
गंगा मैया भगवान परशुराम के जयकारा आराधना के पश्चात जल संचय, सदानीरा शिवनाथ संरक्षण एवं पौधारोपण की अनिवार्यता को उल्लेखित करने वाले आव्हान पत्रक का पूजन अर्चन किया गया। आव्हान पत्रक का वाचन परिषद की उपाध्यक्ष कविता शर्मा द्वारा किया गया, तथा जल संचय के लिए वाटर हार्वेस्टिंग, शिवनाथ संरक्षण के लिए अतिशय दोहन पर नियंत्रण तथा घरों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण का आव्हान किया गया।
समापन कड़ी लोक विधा के अन्तराष्ट्रीय गायक ललित सिंह ठाकुर एवं खुमान वर्मा के सम्मान के रुप में संपन्न हुई।
गौरतलब है कि वनवासी राम कथा की प्रस्तुति के लिए कलाकर द्वय की मारीशस यात्रा प्रस्तावित है, उपस्थित जनों द्वारा उन्हे शुभकामनाएं दी गई।
मारीशस में डॉ. ललित सिंह प्रस्तुत करेंगे रामकथा
भाटापारा, 30 अप्रैल। अंतर्राष्ट्रीय पाश्र्व गायक व साहित्यकार डॉ. ललित सिंह ठाकुर, कड़ारेश्वर भारत मारीशस सांस्कृतिक यात्रा में शामिल होने 30 अप्रैल को भाटापारा से मुंबई के लिए निकलेंगे। मारीशस में 2 से 8 मई तक विभिन्न सभागार स्थानों पर अपनी व्याख्यान साहित्यकार सम्मेलन गीत भजन छत्तीसगढ़ लोक रामायण विधा बनवासी राम पर आधारित गीत रामायण नाटिका के माध्यम से कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। 20 सदस्यों का दल भारतीय प्रतिनिधिमंडल के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी।


