बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 अप्रैल। शहर और आसपास के इलाकों में रविवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को 10 दिन बाद राहत मिली जब तेज आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई।
लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने कई पेड़ धराशायी कर दिए जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पूरी तरह प्रभावित रहीं। देर रात तक कई इलाकों में अंधेरे के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार को अधिकतम तापमान गिरकर 36.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम रहा। महज 24 घंटे के भीतर तापमान में 5.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई जिससे मौसम सुहाना हो गया।
सोमवार सुबह से ही मौसम में बदलाव नजर आने लगा आसमान में बादल छाए रहे और दिन के चढऩे के साथ हल्की धूप भी निकली लेकिन दोपहर बाद आसमान में फिर से काले घने बादल छा गए। तेज हवाओं के साथ अंधड़ और मेघ गर्जना शुरू हुई जिससे तापमान और गिरावट आई। पिछले कुछ दिनों में गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों के कारण सनबर्न जैसी स्थिति बन रही थी जिसे अब लोगों को राहत मिली हैं। ठंडी हवाओं और बारिश के वातावरण को खुशनुमा बना दिया हैं।
मौसम विभाग के अनुसार मौसम में आए इस बदलाव का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ है जो मध्य छोभमंडल में द्रोणिका के रूप में सक्रिय हैं। इसके अलावा एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका विदर्भ से मन्नार की खाड़ी तक और एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक फैला हुआ हैं। इन मौसमी बदलावों के चलते शहर और जिले में बारिश अंधड़ और तापमान में गिरावट का दौर जारी हैं। मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर एन पी थॉमस ने बताया कि मंगलवार को भी बलौदाबाजार और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ अंधड़ और कुछ स्थानों पर ओलावृद्धि की संभावना हैं।
तेज आंधी तूफान से शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों जैसे सकरी बोरियाडीह और पहंदा में भी व्यापक प्रभाव डाला। तेज हवाओं से कई स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए जिसके चलते बिजली के तार टूट गए और आपूर्ति बधित हो गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात तक बिजली बहाल नहीं हो सकी जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग की टीमों ने कई जगह मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है फिर भी कई इलाकों में बिजली आपूर्ति में देरी बनी रहीं।


