बलौदा बाजार

पुलिस ने हेलमेट जागरुकता रैली निकाली, एसपी ने बांटे हेलमेट
27-Apr-2025 8:20 PM
पुलिस ने हेलमेट जागरुकता रैली निकाली, एसपी ने बांटे हेलमेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 अप्रैल। लोगों को जागरुक करने के लिए जिले की नई महिला एसपी भावना गुप्ता ने एक जागरुकता अभियान चलाया। पुलिस ने हेलमेट जागरुकता रैली निकाली।

बलौदाबाजार पुलिस ने न सिर्फ लोगों को हेलमेट बांटे बल्कि उनको हेलमेट पहनने के फायदे भी गिनाए। एसपी भावना गुप्ता खुद भरी दोपहरी में सडक़ पर खड़ी होकर लोगों को हेलमेट पहनाते नजर आईं।

 पुलिस की इस हेलमेट जागरुकता रैली की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। एसपी भावना गुप्ता खुद स्कूटी पर हेलमेट लगाकर शहर की ट्रैफिक सिस्टम का मुआयना करने निकली थीं।एसपी भावना गुप्ता का कहना है कि पुलिस ने अपने अभियान के दौरान कहा कि मानव जीवन अमूल्य है. इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी हैं. हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम बगैर हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाएं. इसके साथ ही दूसरों को भी हेलमेट लगाकर और सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित करें।

पहले रोका, फिर टोका और प्यार से समझाया

जो लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते सडक़ों पर मिले उनको पुलिस की टीम ने पहले रोका फिर प्यार से समझाया। उनको बताया कि बिना हेलमेट के अगर गाड़ी चलाते हैं तो एक्सीडेंट होने पर उनकी जान भी जा सकती है. आप सुरक्षित लौटकर अपने घर पहुंचे इसके लिए हेलमेट जरुरी है. पुलिस का हेलमेट जागरुकता अभियान शहर के मुख्य मार्गों अंबेडकर चौक, गांधी चौक, बस स्टैंड और मुुख्य बाजार से होकर निकला। पुलिस ने कुछ लोगों का चालान भी काटा।


अन्य पोस्ट