बलौदा बाजार
दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित
23-Apr-2025 9:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 23 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा 7 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित किया। उन्होंने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग पहनने के बाद चलने का अच्छी तरह से अभ्यास करने कहा ताकि चलने में परेशानी न हो। इसके साथ ही किसी प्रकार की दिक्कत होने पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियो से सम्पर्क करने कहा।
उप संचालक समाज कल्याण अरविन्द गेड़ाम ने बताया कि दिव्यांगो के लिए कृत्रिम अंग का निर्माण माप लेकर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में ही किया जाता है।
कृत्रिम अंग प्राप्त करने वाले दिव्यांगो में सेम्हराडीह निवासी तुषार मांडले, बलौदाबाजार से दीपक श्रीवास, पंडरीपाली से अक्ती राम बंजारे, रानी जरौद से मोहन कुर्रे, खैदा से ओमप्रकाश वर्मा, भाटापारा से लोकनाथ साहु एवं भाठागांव से चंद्रकला डहरिया शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


