बलौदा बाजार

गाडिय़ों में लटक कर सफर कर रहे यात्री, हादसे की आशंका
22-Apr-2025 6:18 PM
गाडिय़ों में लटक कर सफर कर रहे यात्री, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 अप्रैल। यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने तथा कार्रवाई के बावजूद छोटे यात्री वाहन चालकों द्वारा मनमानी कर वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाया जा रहा है। यही नहीं लापरवाही करते हुए सवारी को वाहनों के पीछे लटका कर ढोया जा रहा है। जिससे गंभीर हादसे होने की आशंका बनी हुई हैं। केवल मुख्य मार्ग में ही नहीं अपितु ग्रामीण सडक़ों में यह नजारा आम हो चला हैं।

तस्वीर रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर ग्राम सकरी के समीप लिया गया है। इस मार्ग पर प्रत्येक आधे घंटे एक के अंतराल में यात्री बसों का आवागमन होता है, वहीं छोटे यात्री वाहन भी यात्रियों को ढोकर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर आवागमन होता है।

 ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त परिवहन सुविधा के अभाव का भरपूर फायदा उठाते हुए ऐसे छोटे यात्री वाहनों के चालक मनमानी व लापरवाही  बरतकर  यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।


अन्य पोस्ट