बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 22 अप्रैल। सुशासन तिहार के प्रथम चरण अंतर्गत नगर पालिका के 01 से 21 वार्डों में 8 से 11 अप्रैल तक शिविर लगाया गया था। उक्त शिविर में कुल 917 आवदेन प्राप्त हुए, जिसमें आवास योजना के 443, राशनकार्ड के 96, निर्माण कार्य के 190, चबुतरा आबंटन के 40 एवं सफाई, विद्युत, पेयजल, जन्म-मृत्यु, पेंशन आदि के 148 आवेदन प्राप्त हुए है। ‘‘सुशासन तिहार-2025’’ के द्वितीय चरण अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही आवेदकों से संपर्क कर नगर पालिका के द्वारा की जा रही है। जिसमें आवेदक तुलसी सोनवानी, आदित्य सोनी, नेहा मिश्रा का सामान्य राशनकार्ड बनाया गया व आवेदक गजेन्द्र देवांगन, इंदिरा बाई, सुमत तिवारी एवं अन्य की गई।
इसके साथ ही सफाई संबंधी शिकायतो का निराकरण हेतु आवेदको से संपर्क कर निराकरण उपरंात आवेदको से पॉवती प्राप्त की जा रही है। आवेदक गजेन्द्र देवांगन, लक्ष्मी यादव, राजकुमार फेकर, एस.एल. चन्द्राकर, मोहन दास मानिकपुरी, हेमलता वर्मा, सिमरन पारवानी, बेनाबाई ध्रुव के द्वारा जन्म-मृत्यु संबंधी प्राप्त आवेदनों पर भी कार्यवाही करते हुए निराकृत किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवेदको से संपर्क कर उक्त योजना का लाभ हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है, जिससे उनके पात्रता का परीक्षण कर योजना का लाभ दिया जा सकें। साथ ही निर्माण कार्य के प्राप्त आवेदनों को वार्डवार संबंधित उपअभियंताओं को आबंटित किया गया है, उपअभियंताओं द्वारा स्थल निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार करने की कार्यवाही की जा रही है।


