बलौदा बाजार
भाटापारा, 21 अप्रैल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू (बलौदाबाजार) में व्याख्याता के पद पर कार्यरत ग्राम कड़ार निवासी डॉ. जगदीश हीरा साहू को वक्ता मंच ने 20 अप्रैल को राजधानी के वृन्दावन सभागृह रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में ‘शब्द शिल्पी सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
वक्ता मंच द्वारा विगत 31 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित की जानेवाली इस सम्मान श्रृंखला के तहत अब तक प्रदेश के 5000 से अधिक रचनाकारों को प्रोत्साहित किया जा चुका है।
आयोजन में यतीश श्रीवास्तव, एम राजीव, खेमेश्वर पुरी गोस्वामी, शिव शंकर सोनपिपरे, शुभा शुक्ला ‘निशा’ एवं पी के त्रिपाठी अतिथि की आसंदी पर सुशोभित थे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते एवं बेहतरीन संयोजन मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया।
समारोह में किताब विमोचन एवं काव्य पाठ भी रखा गया था। इसमें सम्मानित हो रहे रचनाकारों ने हिंदी व छत्तीसगढ़ी भाषाओं में उत्कृष्ट काव्य पाठ कर तालियां बटोरी।
समारोह के अंत में अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र व मैडल प्रदान कर 100 रचनाकारों का सम्मान किया गया। रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा, जगदलपुर, कांकेर, बिलासपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़ जिलों से आये रचनाकारों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में टीम वक्ता मंच की ओर से राजेश पराते, शुभम साहू, ज्योति शुक्ला, मनीष अवस्थी,धनेश्वरी नारंग, दुष्यंत साहू, राजा राम रसिक, पूर्णेश डडसेना, उमा स्वामी, राहुल सोनकलिहारी, हरिशंकर सोनी, लीलाराम साहू सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।


