बलौदा बाजार

रेत का अवैध भंडारण, 200 ट्रिप हाइवा रेत जब्त
19-Apr-2025 2:45 PM
रेत का अवैध भंडारण, 200 ट्रिप हाइवा रेत जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 अप्रैल।
जिले के पलारी ब्लॉक के ग्राम गिधपुरी में महानदी से निकाले गए रेत का अवैध भंडारण करने वाले रेत माफियाओं पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने करीब 200 ट्रिप हाइवा रेत जब्त किया हैं। रेत जब्त की अनुमति राशि 10 लाख रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस थाना क्षेत्र के महज 500 मीटर दूर शासकीय अस्पताल के सामने सडक़ किनारे की गई, जहां अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया था।

जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने बताया कि यह कार्यवाही कलेक्टर के निर्देश पर की गई है। उन्होंने कहा कि खनिज विभाग लगातार अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ कड़ी निगरानी रखें हुए हैं। किसी कड़ी में गिधपुरी गांव में मिले अवैध रेत के भंडारण पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि यह रेत महानदी से निकलकर यहां लगाई गई थी और इसे बिना किसी अनुमति के स्टोर किया गया था। जबकि खनिज विभाग कभी भी स्कूल परिसर एवं अस्पताल परिसर या शासकीय स्थलों में रेत भंडारण की अनुमति नहीं देती हैं।

खनिज विभाग की इस कार्यवाही से इलाके में रेत माफियाओं में हडक़ंप मच गया हैं। पिछले कुछ साल से जिले में अवैध रेत खनन और भंडारण के मामले बढे हैं जिस पर प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध रेत व्यापार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

अवैध रेत खनन से पर्यावरण संतुलन को खतरा 
महानदी में अवैध रेत निकालने की घटनाएं बढऩे से पर्यावरणी संतुलन को खतरा पैदा हो गया हैं। प्रशासन का कहना है कि वह नदियों के संरक्षण और अवैध खनन रोकने के लिए कटिबंध हैं। इसी के तहत खनिज विभाग समय-समय पर छापेमारी कर रहा हैं। गिधपुरी की इस कार्यवाही को भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा हैं। संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही जिले के अन्य स्कूलों पर निगरानी बात बढ़ाई गई है ताकि अवैध खनन पर रोक लगा सके। 

रायपुर जिले में खुलेआम हो रहा अवैध रेत खनन और परिवहन 
बलौदाबाजार जिले के सरहद से लगे रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक में अवैध रेत खनन परिवहन और भंडारण इस कदर चरम पर है कि वहां कोई कार्यवाही के लिए नहीं जाते क्योंकि यहां पर अवैध कारोबार संगठित तरीके से की जाती हैं जिससे अवैध कारोबार करने वाले के हौसले बुलंद हैं।


अन्य पोस्ट