बलौदा बाजार

जिपं अध्यक्ष ने शुक्लाभाठा में आवास सर्वेक्षण किया
18-Apr-2025 3:09 PM
जिपं अध्यक्ष ने शुक्लाभाठा  में आवास सर्वेक्षण किया

बलौदाबाजार, 18 अप्रैल। जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल ने ग्राम शुक्लाभाठा वि.खं. बलौदाबाजार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल एवं अन्य आवास कर्मचारियों के साथ उपस्थित होकर प्राधानमंत्री आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए जिले में मोर दुआर, साय सरकार महाभियान के तहत पात्र हितग्राहियों के नाम को स्वयं उपस्थित होकर सर्वेक्षण किये,  सर्वेक्षण के दौरान मोबाईल ऐप से हितग्राहियों का जिओ टैगिंग किया। 

उक्त अवसर पर अकांक्षा जायसवाल ने हितग्राहियों को आश्वस्त किया कि हमारी सरकार सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देगी, जिससे उनके पक्के मकान का सपना जल्द ही पूरा होगा। उक्त सर्वे के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामिणों को विष्णु देव साय की पाती भी सौंपी। ग्राम शुक्लाभाठा के महतारी सदन मे आयोजित कार्यक्रम में अकांक्षा गोलू जायसवाल ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार गांव-गांव में हर परिवार का सर्वे किया जा रहा है। 

और पात्र हितग्राहियों का नाम मोबाईल ऐप के माध्यम से दर्ज कराया जा रहा है। उक्त असर पर ग्राम में पूर्व में स्वीकृत आवास निर्माण के पूर्ण होने पर हितग्राहियों को घर की चाबी सौपी गई, जिससे ग्राम मे उक्त अवसर पर हर्ष का माहौल रहा।

 

 

कार्यक्रम के दौरान ग्राम शुक्लाभाठा के ग्रामीण महिलाओं के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि ग्राम के पहुंच मार्ग पर प्रति दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा मदिरापान किया ताजा है, जिस कारण उक्त मार्ग पर चलने वाले स्कूली बच्चों एवं महिलाओं को अनेक समस्याएं हो रही है। उक्त शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने मदिरापान की स्थिति की जानकारी से जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुमन योगश वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत शुक्लाभाठा, डेनिश साहू सरपंच खम्हारडीह, संजय कुमार कुर्रे सरपंच डोटोपार, गजानंद पैकरा उप सरपंच खम्हारडीह, राजेन्द्र कुमार जायसवाल जिला पंचायत आवास कर्मचारी दुर्गाचरण डडसेना एवं अन्य ग्रामवासी भारी संख्या मे उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट