बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 अप्रैल। विभिन्न पॉवर प्लांट से जिले के सीमेंट संयंत्रों में फ्लाई एश लेकर आने वाले वाहन चालकों द्वारा अत्यधिक गैर जिम्मेदाराना कृत्य करते हुए बची हुई फ्लाई एश को खेतों व सडक़ों के किनारे डाल दिए जाने तथा हवा चलने के दौरान फ्लाई एश के उडक़र आंखों में जाने की वजह से आमजनों को आवागमन के दौरान अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। प्रशासन व संयंत्रों द्वारा इस संबंध में पर्याप्त मार्केटिंग नहीं किए जाने के चलते फ्लाई एश खेतों में एकत्र होकर किसानों के लिए मुसीबत का कारण भी बन रहा हैं।
विदित हो सीमेंट संयंत्रों में सीमेंट निर्माण हेतु पावर प्लांट से वजरय पदार्थ के रूप में निकलने वाले फ्लाई एश का उपयोग सीमेंट निर्माण हेतु किया जाता हैं। इस हेतु बड़े कैप्सूल व बलकर वाहन में कोरबा, रायगढ़ समेत अन्य स्थानों पर स्थित पावर प्लांट से फ्लाई एश भरकर जिला के प्रमुख सीमेंट संयंत्रों व फ्लाई एश ब्रिक्स प्लांट में लाया जाता हैं। जहां संयंत्रों में सब फ्लाई एश खाली करने के बाद शेष बचे हुए फ्लाई एश को लापरवाही पूर्वक वाहन चालकों द्वारा सडक़ों के किनारे अथवा खेतों में खाली कर दिया जाता हैं।
इन दोनों तेज हवा व अंधड़ चलने के दौरान फ्लाई एश के महीन कण उडक़र आवागमन कर रहे वाहन चालकों के आंख में प्रवेश कर दुर्घटना का कारण भी बना रहे हैं। बलौदाबाजार, सिमगा मार्ग पर स्थित संयंत्र बलौदा बाजार, गिधौरी, रायगढ़ मार्ग बलौदाबाजार बायपास पर ऐसे देर जगह-जगह देखे जा सकते हैं।
अधिकांशत: कैप्सूल वाहनों द्वारा रात्रि में किसानों के खेत से लगे मेड में सप्लाई फ्लाई एश डाल दिया जाता हैं। और बारिश होने के दौरान फ्लाई एश पूरे खेत में परत के रूप में जम जाता हैं। जिससे खेत की उत्पादन क्षमता भी प्रभावित हो सकती है यदि प्रशासन इस द्वारा शीघ्र ही इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में राजगीरों तथा किसानों की मुसीबतें और भी बढ़ सकती है अत: जनहित में संयंत्र प्रबंधन को कड़े निर्देश देने के साथ ही ऐसे घर जिम्मेदार वाहन चालकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग किसानों व ग्रामीणों ने किया हैं।


