बलौदा बाजार

तालाबों में गंगरेल से पानी दिया जा रहा -नपाध्यक्ष जैन
16-Apr-2025 3:36 PM
तालाबों में गंगरेल से पानी दिया जा रहा -नपाध्यक्ष जैन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 अप्रैल। बलौदाबाजार नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत जन सामान्य को भूमिगत जल स्रोत के बढऩे से पेयजल की तकलीफ कम होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर के तालाबों को पानी भरने गंगरेल बांध से नहर नाली के माध्यम से जल भराव का कार्य प्रारंभ कराया गया है।  नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा-नगर के तालाबों में पानी भरने से नगर वासियों को उनके निजी बोर में जल स्रोत बढऩे से नगरवासियों को पेयजल एवं निस्तारी जल की सुविधा आसानी से मिलती है। साथ ही आस-पास के तालाब के भरने से भूमिगत जल स्तर भी बढ़ जाता है इस हेतु गंगरेल बांध से नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मुरूम तालाब चिन्नास्वामी तालाब देवरहा तालाब पिपरहा रामसागर तालाब में पानी भरने की व्यवस्था की जा रही है वर्तमान में मुरम तालाब में पानी भरने का कार्य प्रारंभ कराया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन व परिषद के प्रयासों की वार्डवासियों ने सराहना की है।


अन्य पोस्ट