बलौदा बाजार

माता कर्मा जयंती-समारोह में शामिल हुए विधायक इन्द्र
14-Apr-2025 6:59 PM
माता कर्मा जयंती-समारोह में शामिल हुए विधायक इन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 14 अप्रैल। भाटापारा विधानासभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चंदियापथरा में आयोजित माता कर्मा जयंती एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव ने कहा कि माता कर्मा की भक्ति, सेवा और समर्पण की भावना साहू समाज को संस्कारवान एवं धर्मनिष्ठ बनाने की प्रेरणा देता है।

श्री साव ने कहा- युवाओं से आह्वान किया कि वे गांव की शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी स्वयं उठाएं। उन्होंने वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों एवं नशाखोरी पर चिंता व्यक्त की और कहा कि युवाओं को इस बुराई से बाहर निकलकर समाज निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शाम के समय गांवों का वातावरण महिलाओं के लिए असुरक्षित होता जा रहा है, जिसे बदलने की जरूरत है।

इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें संतोष साहू, कमलेश साहू, लोकनाथ साहू, हीरालाल साहू, राजू साहू, रामाधार साहू, तिजु साहू, हेमलाल साहू, भीष्म साहू, विष्णु कोसले, कोमल टंडन तथा  दिनेश साहू प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाया।


अन्य पोस्ट