बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक रावन का कॅरियर मार्गदर्शन
13-Apr-2025 8:16 PM
अल्ट्राटेक रावन का कॅरियर मार्गदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 अप्रैल। अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा युवाओं के लिए कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन सीएसआर सेंटर में संयंत्र प्रमुख नुगुरी केशव एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में कैरियर के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया , जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए जानकारी प्रदान किया जिसमें निकटवर्ती गांव के 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

परामर्शदाता के रूप में कार्यक्रम में वीओसी कौशल परियोजना प्रमुख पंकज मानचंदा और वीओसी कौशल परियोजना केंद्रीय प्रमुख दिपा पाण्डेय ने छात्रों को अध्ययन के विभिन्न क्षेत्रों के चयन में सहायता देने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

यह कार्यक्रम सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव एवं अधिकारी ज्योत्सना पति एवं रंजय पाण्डेय सी- एस- आर- टीम से द्वारिका वर्मा ,सुरेन्द्र यादव , जानकी यादव , हेमलता ध्रुव , ताराचंद वर्मा , रमा वर्मा , टोपेश्वर मानिकपुरी की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट