बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अप्रैल। जिले के 219 स्कूलों में आरटीई के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 2134 सीटें आरक्षित की गई है। इन सीटों के लिए लगभग ढाई गुना यानी 5130 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रत्येक सीट के लिए ढाई -ढाई आवेदन सामने आए हैं। आठ अप्रैल को आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि थी। इसके बाद 9 अप्रैल से पोर्टल बंद कर दिया गया है। अब कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया के बाद अब दस्तावेजों की जांच शुरू की जाएगी। यह प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान यदि किसी बच्चे के दस्तावेज अधूरे पाए जाते है तो उसे आवेदन को अपात्र घोषित कर दिया जाएगा ऐसे फॉर्म पहले चरण की लॉटरी प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी अपूर्ण दस्तावेजों के कारण नोडल अधिकारियों को 900 से अधिक आवेदन रिजेक्ट करने पड़े थे।
दूसरा चरण जून से होगा शुरू
पहले चरण की पूरी प्रक्रिया 30 मई तक संपन्न कर ली जाएगी इसके बाद दूसरा चरण 2 जून से शुरू होगा इसमें 16 जून तक स्कूलों का पंजीयन किया जाएगा और 20 से 30 जून तक छात्रों का पंजीयन होगा। 1 से 8 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच की जाएगी और 14 व 15 जुलाई को दूसरे चरण के लॉटरी निकल जाएगी, चयनित बच्चों का स्कूल में दाखिला 18 से 31 जुलाई तक होगा।
उम्र बनी प्रवेश में बाधा
चॉइस सेंटर संचालकों के अनुसार बच्चों की उम्र भी इस प्रक्रिया में एक बड़ी बाधा बन रही हैं। जिन बच्चों की उम्र 31 मार्च 2025 को 4 वर्ष से अधिक हो गई है, उसके लिए आवेदन पोर्टल में बहुत कम स्कूल विकल्प दिख रहा है। वहीं जिन बच्चों की उम्र 4 वर्ष से कम है, ऐसे बच्चों को केवल 2-3 स्कूलों के नाम ही दिखाई दे रहे हैं।
पालकों की परेशानी बड़ी
शहर के चॉइस सेंटर पहुंचे युवराज कन्नौजे ने बताया कि उन्होंने पिछले साल नर्सरी कक्षा के लिए आवेदन किया था लेकिन चयन नहीं हुआ इस वर्ष दोबारा आवेदन किया लेकिन उम्र अधिक होने के कारण पोर्टल में केवल 3 महीने मध्यम स्कूल ही दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक अन्य पालक के अनुसार इसके बच्चे के आवेदन में 15 से अधिक स्कूल विकल्प दिखाई दे रहे हैं।
30 मई में तक होगा दाखिला
पहले चरण की लॉटरी एक और दो मई को निकल जाएगी। चयनित छात्रों को 30 में तक संभावित स्कूलों में दाखिला लेना होगा यदि इस स्थिति तक दाखिला नहीं हो नहीं लिया गया तो वह सेट दूसरे चरण के लिए आरक्षित मानी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि जिन पलकों ने पहले से आवेदन कर दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं हैं।
पिछले साल 2140 सीटों के लिए मिले थे 5400 से अधिक आवेदन
पिछले साल जिले के 222 स्कूलों में 25फीसदी आरक्षित सीटों के आधार पर कुल 2140 सीटों पर 5400 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इस बार भी स्थिति लगभग वैसी ही नजर आ रही है जिससे चयन प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई हैं। लॉटरी प्रक्रिया के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।


