बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अप्रैल। अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समर्पित प्रयास में, विद्युत, सडक़, अग्नि और एलपीजी सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने वाला एक जागरूकता कार्यक्रम कम्युनिटी ट्रेनिंग सेंटर गुमा पर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को रोज़मर्रा की जि़ंदगी में अपनाई जाने वाली ज़रूरी सुरक्षा प्रथाओं के बारे में शिक्षित करना था। सत्रों को सैद्धांतिक और व्यावहारिक घटकों में विभाजित किया गया था, जिसमें विद्युत सुरक्षा, विद्युत उपकरणों का सुरक्षित संचालन, सामान्य खतरे, शॉर्ट सर्किट की रोकथाम और विद्युत आपात स्थितियों के दौरान उठा जाने वाले कदम,सडक़ सुरक्षा यातायात नियमों का महत्व, पैदल यात्रियों के लिए जागरूकता, हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग और सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के उपाय, अग्नि सुरक्षा अग्निशामक यंत्रों का उपयोग, निकासी तकनीक, आग के खतरों के प्रकार और आग लगने की स्थिति में क्या करना है,एलपीजी सुरक्षा एलपीजी सिलेंडरों का उचित उपयोग और भंडारण, गैस रिसाव का पता लगाना, खाना बनाते समय क्या करें और क्या न करें और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में संयंत्र के सेफ्टी सुरक्षा विभाग से अग्निशमक सुरक्षा अधिकारी देवेश सिंग यादव ने लाइव प्रदर्शन प्रदान किए और दर्शकों को वास्तविक जीवन के केस स्टडीज़ और इंटरैक्टिव सत्रों से भी जोड़ा गया।
वही सी एस आर प्रमुख विनोद श्रीवास्त्व ने कहा -यह जागरूकता कार्यक्रम हमारे समुदाय के सदस्यों के बीच सुरक्षा की संस्कृति बनाने की दिशा में एक कदम है तथा सी. एस आधिकारी ज्योत्सना पति नें लोगों को सही ज्ञान से लैस करके, हम दुर्घटनाओं के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं कि जानकारी प्रदान किये एवं अधिकारी रंजय पाण्डेय ने भी सुरक्षा के नियमों को पालन करने के जिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर टीम से सुरेंद्र कुामर यादव, द्वारिका वर्मा, ताराचंद वर्मा, जानकी यादव, हेमलता ध्रुव, रमा वर्मा एवं टोपेश्वर मानिकापुरी की भूमिका रही।


