बलौदा बाजार

प्रभु श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाएं-इन्द्र साव
12-Apr-2025 9:35 PM
प्रभु श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाएं-इन्द्र साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 अप्रैल।
रामनवमी  पर ग्राम नवागांव में हर्षोल्लास के साथ भव्य झांकी एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विशेष रूप से क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव शामिल हुए।

उन्होंने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों को रामनवमी की शुभकामनाएँ दीं और सभी से श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस मर्यादा का भगवान श्रीराम ने अपने जीवन में अनुपालन किया, वैसा ईश्वर के किसी अन्य अवतार में नहीं देखा गया। यही कारण है कि उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से जाना गया। जीवन के प्रत्येक कठिन पथ पर चलते हुए भगवान श्रीराम ने यही संदेश दिया है कि माता-पिता के वचन कभी टाले नही जाने चाहिए। अपने जीवन में उन्होंने प्राणी मात्र के प्रति जो स्नेह रखा वह भी अन्य अवतरणों में नहीं देखा गया। भाइयों के प्रति असीम प्रेम के साथ राज-पाठ को जीवन का आनंदोत्सव न मानने वाले प्रभु श्रीराम ने चौदह वर्ष के वनवास को ऐसे स्वीकार किया मानो वह चौदह सेकंड की बात हो। कौशल्या माता के अलावा अपनी अन्य दो माताओं को उनके द्वारा दिया गया सम्मान उनकी आत्मा में समाई उस विचारधारा का सूचक है जो निर्मल मन और नि:स्वार्थ परिवार के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

 

प्रभु श्रीराम ने बालपन से लेकर राज तिलक तक अपनी नही बल्कि परिवार और अपनी प्रजा का ऐसा ख्याल रखा, जो आगे चलकर रामराज के रूप में प्रत्येक शासक के लिए एक बड़ा संदेश बन गया।
शोभायात्रा की शुरुआत नवागांव के मंदिर चौक से पूजा-अर्चना के साथ की गई। यात्रा गांव की गलियों से होते हुए संपन्न हुई, जिसमें भक्तों ने बाजे-गाजे और जयघोष के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। भव्य झांकियों ने प्रभु श्रीराम के जीवन प्रसंगों को जीवंत किया, जिन्हें देखने बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एकत्र हुए।

इस अवसर पर ग्राम सरपंच नीरा धर्मेंद्र कोसले, उपसरपंच शिव प्रसाद साहू, रिखी राम, पं. लक्ष्मीकांत तिवारी, पं. तरुण चौबे, जीवन साहू, मुन्ना साहू, राजेंद्र साहू, शिव, संतोष सेन नरसिंह, कुंभकरण अंगद साहू, अनिल, लोकनाथ, पुनीत साहू, दिनेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट