बलौदा बाजार

नहर नाली बंद, छुईया डैम का हाल-बेहाल
10-Apr-2025 3:42 PM
नहर नाली बंद, छुईया डैम का हाल-बेहाल

गंगरेल से पानी छोड़ा गया है,  नहर के जरिए तालाबों तक पहुंचाया जा रहा है-ईई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अप्रैल।
बुधवार शाम मौसम ने करवट ली। कुछ एक जगहों पर राहत की बौछारें पड़ी तो ठंडी हवा आसपास के इलाकों तक फैल गई हालांकि मई जून की भीषण गर्मी अभी सामने है। इससे पहले ही बलौदाबाजार का ग्राउंड वाटर लेवल मेंटेन करने वाले सातों तालाबों में पानी कम होने लगा है। बीते दिनों जिले में सिंचाई और निस्तारी के लिए गंगरेल डैम से पानी छोड़ा गया था। ऐसे में उम्मीद थी कि तीन तालाब 14 नंबर नहर नाली से आने वाले पानी से भर जाएंगे जबकि छुईया डैम के जरिए चार तालाबों तक पानी पहुंचना था।

हालांकि अभी 14 नंबर नहर नाली बंद होने और छुईया डैम तक पानी न पहुंचने से शहर का ग्राउंड वाटर लेवल मेंटेन करने वाले सातों तालाब सूख रहे हैं। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में शहर को भीषण गर्मी के बीच जल संकट से जूझना पड़ेगा।

बलौदाबाजार के शहर के दो तिहाई से अधिक इलाकों में भू जल स्तर तेजी से घटने लगा है। इसका सीधा असर बोरवेल पर पढ़ रहा है। इनका पानी सूखने लगा हैं। इसके अलावा तालाबों में पानी की कमी और तालाबों को भरने वाली नहरों में पर्याप्त पानी न पहुंचने की वजह से जल संकट गहराता जा रहा हैं। 14 नंबर नहर नाली से भेजे गए पानी की धार मंगलवार से कमजोर हैं। इस नहर से चिन्नास्वामी तालाब, रानी सागर तालाब और राम सागर तालाब को भर जाना था। इसी तरह छुईया डैम से धोबी तालाब, पिपराहा तालाब, देवरहा तालाब और सोलहा तालाब तक पानी पहुंचाया जाना था। हालात ये है कि अभी छुईया डैम तक ही पानी नहीं पहुंचा है।

 

 

पहली बार कई जगहों के बोरवेल सूख चुके
शहर के कुछ इलाकों में तो बोरवेल सूख चुके हैं। खासतौर पर इंदिरा कॉलोनी, गौरव पथ, सदर रोड, एमजी रोड, पहंदा रोड के आसपास नयापारा, दुर्गा चौक, आजाद चौक जैसे इलाकों में भूजल स्तर तेजी से गिरा है इस साल दिसंबर और जनवरी में बारिश न होने से स्थिति और खराब हो गई है। कमल कॉलोनी, पंचशील नगर, सिविल लाइन जैसे कई इलाकों में बोरवेल सूखने लगे हैं। 

व्ही.के.सिरमौर प्रभारी कार्यपालन अभियंता  जल संसाधन संभाग बलौदाबाजार का कहना है कि गंगरेल से पानी छोड़ा गया है। नहर के जरिए यह पानी ग्रामीण इलाकों के तालाबों तक पहुंचाया जा रहा है। आने वाले दिनों में बलौदाबाजार शहर के तालाब और छुईया डैम को भी भर लिया जाएगा। 


अन्य पोस्ट