बलौदा बाजार

सिंचाई बांध में पानी भरने का ग्रामीणों ने किया ऐतिहासिक कार्य
10-Apr-2025 3:05 PM
सिंचाई बांध में पानी भरने का ग्रामीणों  ने किया ऐतिहासिक कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 अप्रैल। सुहेला चांडी के नवनिर्वाचित पंच सरपंच और ग्रामीणों ने श्री सीमेंट संयंत्र और इरिगेशन विभाग के सहयोग से बीबीसी कैनाल से अपने गांव के सिंचाई बांध में पानी भरने में सफलता हासिल की है। ग्रामीणों के अनुसार जब से बीबीसी कैनाल बना था तब से गांव के लिए शाखा नहर तो बनाया गया था लेकिन जमीन का लेवल काफी ऊपर था और शाखा नहर की गहराई काफी कम होने के कारण किसी ने भी सिंचाई बांध में पानी आने की कल्पना नहीं की थी।  नवनिर्वाचित सरपंच सत्यभामा, विनोद बंछोर, उप सरपंच पोषण वर्मा, भूतेश्वर वर्मा, पीतांबर वर्मा, रूप राम ध्रुव, वेदराम यदु, अजय ध्रुव, मनोज ध्रुव, झाड़ू राम यादव आदि पंचगानों ने बताया कि हाल की खरीफ फसल में प्राप्त सिंचाई नहीं हो पा रही थी इसलिए चुनाव जीतने के बाद हमारे प्राथमिकता थी कि शहर शाखा नहर के माध्यम से बांध में पानी भरा जाए हालांकि इस समय लगातार भूजल स्तर गिरने से गांव खेत और खलिहान के सभी ट्यूबवेल सूख गए थे और प्रतिदिन 10 से 12 ट्रैक्टर टैंकरों में पानी लाकर गांव के लोगों की प्यास बुझाई जा रही थी। लोगों ने बताया की स्थिति को विकराल होते देख और बीबीसी केनाल में निस्तारी पानी छोड़े जाने के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर संयंत्र प्रबंधन और इरिगेशन विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया और नहर के माध्यम से बांध में पानी लाने का संकल्प लिया इसके बाद डेढ़ किलोमीटर शाखा शहर के पत्थरों को ब्रेकर से तुड़वाकर ढाई से 3 फीट गहरा कराया गया जिससे जिसके लिए गांव के दो दर्जन युवकों सहित पखवाड़ेघ भर रात्रि जागरण करना पड़ा।

 

इसके बाद मंगलवार आधी रात को बाँध में पानी आ सकता और पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई श्री सीमेंट के सीएसआर अधिकारी अशोक वर्मा और अभय प्रताप सिंह ने कहा कि श्री फाउंडेशन जनहित के ऐसे कार्यों में सहयोग के लिए हमेशा तत्परता के साथ खड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार बांध में पानी भरने से न केवल गांव के सभी जल स्रोतों का वाटर लेवल बढ़ेगा और पानी की समस्या दूर होगी बल्कि बारिश के दिनों मे खरीफ फसल के दौरान अधिक रकबे तक सिंचाई की जा रही की जा सकेगी ग्राम के हरी पाटकर, अहिल्या ध्रुव, राकेश वर्मा, नंद ध्रुव, सूरज वर्मा, राम प्रसाद साहू, दिलीप यादू, ललित ध्रुव, राकेश पप्पू वर्षा सहित पूरे ग्राम वासियों ने भी जी तोड़ सहयोग प्रदान किया।


अन्य पोस्ट