बलौदा बाजार

सुशासन तिहार: पहले दिन 397 आवेदन
10-Apr-2025 9:39 AM
सुशासन तिहार: पहले दिन 397 आवेदन

बलौदाबाजार, 9 अप्रैल। नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 01 से 21 में सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।  

वार्डवासियों ने अपनी मांग एवं समस्या लिखकर स्थल में उपलब्ध सुशासन तिहार-2025 के लिये लगाये गये बाक्स पेटी में अपनी बात लिखकर आवेदन किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद्र भोई ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्डों में सुशासन तिहार में 326 मांग के व 71 समस्यओं के कुल 397 आवेदन पत्र प्राप्त हुये।

नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने सुशासन तिहार-2025 के लिये सभी पार्षदों से एवं नगरवासियों से अपील की है कि छ.ग. शासन के इस शिवीर का अधिक से अधिक लाभ उठाने अपनी मांग एवं समस्या संबंधी आवेदन अवश्य करें, व जो भी समस्या है उसे बे-झिझक होकर लिखे व स्थल पर उपलब्ध बाक्स/पेटी में डाले, आपकी मांग पर अवश्य कार्यवाही होगी।

नगर पालिका के वार्ड क्र. 01 में 35, वार्ड क्र. 02 में 34, वार्ड क्र. 03 में 28, वार्ड क्र. 04 में 01, वार्ड क्र. 05 में 01, वार्ड क्र. 06 में 11, वार्ड क्र. 07 में 32, वार्ड क्र. 08 में 14, वार्ड क्र. 09 में 13, वार्ड क्र. 10 में 06, वार्ड क्र. 11 में 44, वार्ड क्र. 12 में 02, वार्ड क्र. 13 में 45, वार्ड क्र. 14 में 44, वार्ड क्र. 15 में 14, वार्ड क्र. 16 में 12, वार्ड क्र. 17 में 19, वार्ड क्र. 18 में 07, वार्ड क्र. 19 में 19, वार्ड क्र. 20 में 06 एवं वार्ड क्र. 21 में 10 आवेदन प्राप्त हुये हंै, जिसकी छंटनी कर मांग अनुरूप निराकरण किये जाने संबंधित विभाग एवं प्रभारियों को भेजा जा रहा है।

 


अन्य पोस्ट