बलौदा बाजार

भूमाफिया सिमगा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे हंै अवैध प्लाटिंग-पप्पू अली
09-Apr-2025 3:27 PM
भूमाफिया सिमगा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे हंै अवैध प्लाटिंग-पप्पू अली

भाटापारा , 9 अप्रैल। बहुजन आन्दोलन पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सिमगा ब्लॉक के पूंजीपति व पैसे वाले लोग अवैध प्लाट का कारोबार बेधडक़ होकर कर रहे हंै। कम कीमत पर जमीन खरीदकर जमीन को टुकड़ों में बेच रहे है,वहीं कॉलोनी का निर्माण भी कर रहे है,राजनीतिक पहुंच होने के कारण पूरे ब्लॉक एवं आस-पास में भूमाफियाओं ने जाल बिछाया है और ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत किसानों को फंसाकर अवैध प्लाटिंग करने में लगे है।

 

आगे कहा कि सिमगा विकासखण्ड के स्टेट हाइवे एवं नेशनल हाइवे सडक़ में भूमाफियाओं ने अपनी नजरें गड़ा ली है, जिसमें प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर नगर निवेश से बिना परमिशन और रेरा का कोई मापदण्ड शामिल किए बिना धड़ल्ले में लगे हुए हैं। बेशकीमती जमीनों को अवैध प्लाटिंग करते हुए भोले भाले किसानों को अपने जाल में फंसाकर लूटने वाले भूमाफियाओं से छुटकारा मिल सकता है,और पूर्व में भी जो भूमाफियाओं ने अवैध प्लाटिंग करके टुकड़े करके बेच दिया गया है,

उसका भी नक्शा खसरा और भी पेपर जमा करके प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली के द्वारा उच्च अधिकारी से शिकायत करके कार्रवाई करने की मांग की गई है और पिछले पांच साल का नगर पालिका सिमगा से सूचना अधिकार के तहत रिकार्ड मांगा गया, लेकिन नगर पालिका सीएमओ द्वारा कोई रिकार्ड नहीं दे पाये हंै।


अन्य पोस्ट