बलौदा बाजार

मनोविकास केंद्र व वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर
08-Apr-2025 3:20 PM
मनोविकास केंद्र व वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 अप्रैल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन व अब्दुल जाहिद कुरैशी प्रधान जिला न्यायाधीश बलौदाबाजार के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वाटिका वृध्दा आश्रम एवं मनोविकास केन्द्र बलौदाबाजार में सोमवार क़ो चिकित्सा विभाग के सहयोग से विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अमिता जायसवाल ने मनोविकास में प्रदाय की जा  रही सुविधाओं, थैरेपी आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की।साथ ही उपस्थित अभिभावकों से चर्चा की। सुश्री जायसवाल द्वारा नालसा एक्ट अंतर्गत बच्चों एवं शिक्षकों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई।

सुश्री जायसवाल ने वृध्दाश्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करते हुए बताया कि 7 अप्रैल को हम विश्व स्वास्थ्य दिवस मना रहे हैं, जो न केवल स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि हमें इस पर गंभीरता से विचार करने का अवसर भी देता है। स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है, जो न केवल व्यक्तिगत स्तर पर, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय स्तर पर भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, स्वास्थ्य केवल रोग या कमजोरी की अनुपस्थिति नहीं है, बल्कि यह एक व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्थिति की सम्पूर्ण भलाई है।

 

स्वस्थ समाज ही समृद्ध समाज होता है। हमारी नीतियाँ, योजनाएँ और संसाधन तभी प्रभावी हो सकते हैं जब नागरिक स्वस्थ हों। यह आवश्यक है कि हम प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को हर व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध रहें। उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन योजना एवम् भरण पोषण से संबंधित विधिक जानकारी से अवगत कराया गया।

उन्होंने सभी वरिष्ठजनों से अपील करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें, नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं, पौष्टिक आहार लें, व्यायाम करें, और मानसिक स्वास्थ्य की भी उतनी ही चिंता करें।

शिविर में ग्रामीण चिकित्सा सहायक अविनाश केशरवानी, नोडल आफिसर सोशल वेलफेयर आशा शुक्ला,सीनियर स्पेशल एजुकेटर  सुशील पटेल नेत्र चिकित्सा सहायक वेगेश्वर यदु नेत्र चिकित्सा सहायक, स्टाफ नर्स प्रमीला जांगड़े, ललित साहू, आरती कश्यप, सुमन, मनीषा, रोहित वर्मा, देवेन्द्र बंजारे, शिवकुमार पैकरा, लोकेश्वर बंजारे सहित पैरालीगल वालिटियर्स दुर्गेश वर्मा उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट