बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 अप्रैल। छत्तीसगढ़ी लोककला एवं लोक संस्कृति को संरक्षित एवं सम्वर्धित करने के दिशा में ग्राम स्तर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के मंचन हेतु ग्राम चुचरूंगपुर स्कूल परिसर तथा ग्राम पेन्ड्री में बाजार परिसर में रंगमंच का निर्माण एवं मैदान समतलीकरण अल्ट्राटेक रावन सी.एस.आर द्वारा यूनिट हेड नुगुरी केशव तथा एच आर प्रमुख करन मिस्त्री के निर्देशन में सम्पादित किया गया।ग्राम चुचरूंगपुर ग्राम पंचायत एवं स्कूल प्रबंधन तथा ग्राम पंचायत पेन्ड्री के आवेदन तथा गांव इस अधोसंरचना की आवश्यकता का आंकलन उपरांत इस निर्माण को मूर्त रूप दिया गया। अब स्कूली विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों हेतु एक स्थायी रंगमंच की व्यवस्था होने से सम्बंधित गांव के सभी बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम करने में सहयोग प्राप्त होगा।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम चुचरूंगपुर में स्कूल परिसर के मैदान का भी मुरूम डाल कर समतलीकरण किया गया और सजावटी फुलो हेतु सिमेन्टेड क्यारिया बनायी गयी जिससे विद्यालय की सुन्दरता को बढ़ावा मिला है तथा विद्यार्थीयों को वृक्षारोपण हेतू प्रेरणा मिला। इस रंगमंच को बनाने पर अल्ट्राटेक सी.एस.आर को विद्यालय प्रबंधन एवं ग्राम पंचायत ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। तथा भविष्य में ऐसे विकास कार्यो की बढ़ावा देने हेतु आग्रह किया है।


