बलौदा बाजार

महात्मा गांधी नरेगा के तहत रोजगार दिवस का आयोजन
08-Apr-2025 3:15 PM
महात्मा गांधी नरेगा के तहत रोजगार दिवस का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल ने नेतृत्व में महात्मा गांधी नरेगा के तहत जिले के ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। रोजगार दिवस में जनभागीदारी से जल संरक्षण के बारे में संगोष्ठी के साथ ही साथ 8 अप्रैल से शुरू होने वाले सुशासन तिहार 2025, आवास सर्वे 2.0 एवं 1 अप्रैल से मनरेगा में अकुशल श्रमिकों की मजदूरी दर में वृद्धि 261 रूपये होने की जानकारी दी गई।

 

बताया गया कि महात्मा गांधी नरेगा के तहत

जिले में कुल 2697 कार्य संचालित है जिसमें 8880 श्रमिक नियोजित है। जिले के सभी विकासखंड के ग्राम पंचायतों में पंजीकृत श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराते हुए कार्यक्षेत्र पर रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायतों में नरेगा के तहत विभिन्न कार्य संचालित हैं जिसमें ग्रामीणों क़ो रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।


अन्य पोस्ट