बलौदा बाजार

राइस मिलर पर किसान को पीटने का आरोप, गंभीर, रायपुर भेजा
07-Apr-2025 6:47 PM
 राइस मिलर पर किसान को पीटने का आरोप, गंभीर, रायपुर भेजा

क्रांति सेना प्रमुख पहुंचे अस्पताल, दी आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 अप्रैल। सिमगा तहसील के हथबंध थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिलोरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

आरोप है कि गांव के एक वृद्ध किसान खोरबाहरा जायसवाल का बीते 1 अप्रैल की रात को अपहरण कर लिया गया और फिर राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल व उनके साथियों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई। किसान की हालत इतनी गंभीर हो गई कि देर रात उसे मरणासन्न अवस्था में उसके घर के बाहर फेंक दिया गया। अब उसकी हालत और ज्यादा बिगडऩे पर रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अंबेडकर अस्पताल के सीएमओ डॉ. विनय वर्मा ने बताया, किसान को काफी गंभीर चोटें आई हैं। अंदरूनी चोटों की आशंका है, जिसके लिए जांच की जा रही है। वह बोलने की स्थिति में नहीं है और हम उसे हर संभव इलाज दे रहे हैं।

मिल का अवैध हिस्सा ढहाया

घटना के बाद सिमगा तहसीलदार ने देर रात राइस मिल का वह हिस्सा ढहा दिया, जो सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी हिस्से का विरोध करने पर किसान को निशाना बनाया गया।

किसान की बिगड़ती हालत की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीडि़त से मुलाकात कर डॉक्टरों से चर्चा की और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।  उनकी मांग है कि राइस मिलर रौनक अग्रवाल और उसके साथियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और राइस मिल को तोड़ दिया जाए, जिसने किसान के विरोध के चलते उसे अमानवीयता की हदें पार करते हुए बेरहमी से मारा।

पीडि़त किसान के बेटे दीपक जायसवाल ने आरोप लगाते बताया कि रौनक अग्रवाल गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा था, जिसका उनके पिता ने विरोध किया। इसी रंजिश के चलते 1 अप्रैल की रात 12 बजे जब उनके पिता किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी उन्हें अगवा कर लिया गया और रात 2 बजे तक बेरहमी से पीटकर घर के बाहर फेंक दिया गया।

साथ में दो पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। पहले उन्हें तिल्दा के मिशन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगडऩे पर रायपुर रेफर कर दिया गया।


अन्य पोस्ट