बलौदा बाजार

गर्मी का बढ़ता प्रभाव तापमान में उतार-चढ़ाव बारिश से मिलेगी राहत
07-Apr-2025 3:06 PM
गर्मी का बढ़ता प्रभाव तापमान में उतार-चढ़ाव बारिश से मिलेगी राहत

8 अप्रैल से बादल और बारिश के आसार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 अप्रैल। शहर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रह है। बीते कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर गर्मी ने दस्तक दी है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में और भी वृद्धि होने की संभावना जताई गई है।

शनिवार को अधिकतम तापमान 1 दिन में करीब चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा शनिवार को मौसम खुला और आसमान साफ रहा सुबह हल्के बदले थे लेकिन दिन चढऩे के साथ धूप तेज हो गई जिससे तापमान चढऩे लगा दो दिनों की राहत के बाद लोगों को फिर से गर्मी का एहसास हुआ और दोपहर में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि यह तापमान अभी भी सामान्य से तीन डिग्री कम रहा लेकिन शुक्रवार की तुलना में यह 3.7 डिग्री अधिक था गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रिकार्ड किया गया था जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम था

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ 75 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है जिसका असर प्रदेश सहित बलौदाबाजार जिले के मौसम पर दिख रहा है। 5 अप्रैल को मौसम कुछ शुष्क रहा लेकिन आज रविवार से तापमान में निरंतर वृद्धि की संभावना है। अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है।

मौसम विभाग विशेषज्ञ डॉक्टर एमपी थॉमस के अनुसार 8 अप्रैल से जिले भर में फिर से बदल जाने और वर्षा का दौर शुरू होने की संभावना है। विशेष रूप से 9 और 10 अप्रैल को मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा की संभावना जताई गई है। जिससे लोगों को तेज धूप और बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आने वाले हफ्तों में तेज धूप और लू चलने की भी संभावना जताई है।

 

रात के तापमान में भी दिखा उतार चढ़ाव

अप्रैल के शुरुआती 5 दिनों मे से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान सामान में से कम दर्ज किया गया है। 1 अप्रैल से न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री 2 अप्रैल से 23 डिग्री 3 अप्रैल को 24.2 डिग्री 4 अप्रैल को 23.02 डिग्री और 5 अप्रैल को 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया केवल 3 अप्रैल को ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा इससे पहले रातों में गर्मी का असर अधिक था जिससे लोगों ने कुलर और पंखों का उपयोग शुरू कर दिया था बलौदा बाजार में फिलहाल मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच 8 अप्रैल से संभावित बारिश थोड़ी राहत जरूर दे सकती है।

लेकिन आने वाले समय में भीषण गर्मी से मुकाबले के लिए लोगों को तैयार रहना होगा।


अन्य पोस्ट