बलौदा बाजार

अतिक्रमण के प्रयासों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
06-Apr-2025 8:01 PM
अतिक्रमण के प्रयासों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 अप्रैल। जिला प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि के अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक  सोनी के निर्देश पर रविवार क़ो तहसील सिमगा के ग्राम खिलोरा में अवैध अतिक्रमण के प्रयासों पर राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाकर मुक्त कराया।

 सिमगा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंशुल वर्मा ने बताया कि ग्राम खिलोरा के ग्रामीणों से राईस मिलर रौनक अग्रवाल के द्वारा किए जा रहे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त हुई। कलेक्टर के  निर्देशानुसार एसडीएम सिमगा के द्वारा तहसीलदार सिमगा के नेतृत्व में दल बना कर विवादित भूमि का नाप कर तत्काल उचित कार्यवाही हेतु आदेश जारी किया गया। राजस्व दल द्वारा मौके पर विवादित भूमि का नाप-जोख किया गया एवं की गई जांच के आधार पर शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के प्रयास क़ो बुलडोजर चला कर तत्काल रोक गया।

कार्यवाही के दौरान ग्राम खिलोरा के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। गौरतलब है कि तिल्दा निवासी राइस मिलर रौनक़  अग्रवाल द्वारा ग्राम खिलोरा में जमीन खरीदकर राईस मिल स्थापित किया जा रहा है। मिलर के द्वारा खरीदी गई जमीन के साथ शासकीय जमीन पर पोल गाडक़र अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था। ग्रामीणों के द्वारा इस अतिक्रमण के प्रयास की सूचना एसडीएम  सिमगा को दी गई जिस पर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आज बड़ी कार्यवाही की गई।

गायों की संदिग्ध मौत, सेवा समिति चिन्तित

सारंगढ़, 6 अप्रैल। गायों की संदिग्ध मौत से नगर के गौ सेवा समिति के सदस्य व पदाधिकारी चिंतित हैं। इसकी जानकारी गौ माता सेवा समिति के सदस्यों ने थाने में दी।

सारंगढ़ मेें अब तक अशोका स्कूल के आस पास 10 से अधिक गायों की मृत्यु जहर की वजह से हो चुकी है और इससे पहले भी गौ माता को समाधि दी जा चुकी है। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि - गाय के मृत्यु के कुछ देर बाद गौ माता का मृत शरीर भी गायब कर दिया जा रहा है। इस सम्बंध में गौ माता सेवा समिति के सदस्यों ने सारंगढ़ कोतवाली में लिखित में सूचना दी है।


अन्य पोस्ट